मिर्जापुर।
छानबे खण्ड पालक मनोज जायसवाल ने न्याय पंचायत नदनी के दो गांवों भैदपूर व नदनी में आगामी राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों को लेकर पूजित अक्षत, भगवान राम मंदिर का चित्र और आमंत्रण पत्र का वितरण किया। उन्होंने कहाकि गांव के प्रत्येक मंदिर समितियों, ग्राम सभा, भ्रमण टोली के साथ घर घर संपर्क कर पूजित अक्षत का वितरण किया जा रहा है। लोगो को मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की जानकारी दी जा रही है।सार्वजनिक और व्यतिगत आवासों में बने मंदिरो पर प्रति व्यक्ति चार दीपक जलाकर पूजा पाठ का कार्यक्रम मंदिरो पर किया जायेगा। राम मंदिर बनने से करोड़ो भारतीय का सपना साकार होने जा रहा है। हम सभी हिंदू समाज के लोगो को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को एक उत्सव के रूप मनाने जा रहे है। इस मौके पर विनय सिंह (प्रखंड अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद, छानवे), राम अवध पांडेय, शंभूनाथ तिवारी, दिवाकर सोनकर, अजय कुमार, शशि कांत, जमुना विश्वकर्मा, रवि दुबे, अवध नारायण सिंह, अमर बहादुर सिंह, कमलेश पांडेय, सोनू, बब्बू पांडे, गंगा यादव, पूर्व प्रधान हरिलाल विश्वकर्मा, संजय पाण्डेय आदि रामभक्त उपस्थित रहे।