राजगढ़, मिर्जापुर।
भारतीय जीवन बीमा निगम में सर्वोच्च क्लब के कन्वेंशन समारोह कंबोडिया में शैक्षणिक प्रशिक्षण के दौरान विकास खण्ड राजगढ़ के रघुबर प्रसाद मौर्य को प्रतिभाग करने का मौका मिला। जिससे जानने वालों में खुशी की लहर दौड़ गई।
बताते चलें कि श्री मौर्या भारतीय जीवन बीमा निगम में उत्कृष्ट कार्य करने पर महामहिम राज्यपाल से सम्मानित हो चुके हैं। इतना ही नहीं सबसे काबिले तारीफ़ बात यह है कि आठ जनपदों के वाराणसी मण्डल में मात्र अकेले कारपोरेट क्लब की अर्हता पूर्ण करने पर भारत के बाहर कंबोडिया में 6 से 9 जनवरी को शैक्षणिक प्रशिक्षण के लिए भेजा गया था। जहां चार दिवसीय शैक्षणिक प्रशिक्षण एव भ्रमण कार्यक्रम में सम्मिलित किया गया जो पुरे जनपद के लिए गर्व की बात है। श्री मौर्या से फोन पर हुई वार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि इस मुकाम पर पहुंचने का मेरा सपना था, यह एलआईसी में सबसे बड़ा क्लब मेंबर है जिसमें हमें वर्ष 2022-23 के कन्वेंशन में प्रतिभाग करने का सौभाग्य मिला। इसके लिए हम अपने पूर्वांचल के समस्त पॉलिसी धारकों एव सहयोगी मित्रों का आभार प्रकट करता हूं। उन्होने बताया कि एलआईसी में हम 2013 से निरंतर अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर MDRT – USA का टारगेट पूर्ण करते हुए अपने शुभचिंतकों के सहयोग से MDRT से तीन गुना कार्य करके पीछले चार वर्षों से निरन्तर आगे बढ़ते हुए कोर्ट ऑफ द टेबल (COT) मेंबर बने। उन्होंने कड़ी मेहनत और लोगों का अपने साथ सहानुभूति पूर्वक पॉलिसी जोड़ने के लिए धन्यवाद देते हुए इस उपलब्धियों के लिए अपने समस्त पॉलिसी धारकों को आभार प्रकट किया।
बताया गया कि 10 जनवरी को रघुबर मौर्य को जनपद में पहुंचते ही उनके विकास अधिकारी राघवेन्द्र कुमार सिंह अपने टीम के साथ सर्व प्रथम बधाई देने पहुंचे। पर देखते ही देखते बधाई देने वालों का ताता लग गया। कोई फोन से तो कोई मिलकर उनके संघर्ष भरी सफलता के लिए बधाई देने में कोताही नहीं कर रहे थे।