जन सरोकार

संत गाडगे ने समाजिक समरसता के लिए आजीवन संघर्ष किया- अनुप्रिया पटेल

विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, मिर्जापुर।

शनिवार को राष्ट्रीय रजक महासंघ के तत्वावधान में संत गाडगे महाराज जी की 143वीं जयन्ती समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर केन्द्रीय मंत्री, जिले की सांसद श्रीमती अनुप्रिया पटेल मिर्जापुर शहर में स्थित रतनगंज मोहल्ले के धोबियानी गली में आयोजित कार्यक्र म में पहुंची। सर्वप्रथम केन्द्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी ने संत गाडगे महाराज जी के चित्र पर माल्यार्पण, पुष्प अर्चन किया। रजक महासंघ के जिलाध्यक्ष मुन्ना कुमार कन्नौजिया ने केन्द्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी को संत गाडगे महाराज जी का चित्र देकर स्वागत अभिनन्दन किया। उपस्थित रजक महासंघ के कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए केन्द्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी ने कहा कि संत गाडगे समाजिक समरसता ेके लिए आजीवन संघर्ष किया। समाज के उत्थान हेतु उनके द्वारा किये गये कार्य एवं विचार आज भी प्रासंगिक हैं। उन्होंने पिछड़े, दलित, शोषित, बंचितों को समाज के मुख्य धारा में लाने के लिए शिक्षित होने पर जोर दिया। केन्द्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने कहा कि 1907 में महाराष्ट्र में अमरावती के पास ऋषमोचन नामक गांव में एक बहुत बड़ा मेला लगा हुआ था। मेले में हजारों लोग आये हुए थे लेकिन वहां सफाई का नामोनिशान न था। लोग भोजन की जूठी पत्तलों, दोनों और मिट्टी के बर्तनों को जहां-तहां फेके जा रहे थे जिससे और अधिक गंदगी बढ़ती जा रही थी लेकिन किसी ध्यान इस ओर नहीं था। मेले में युवा संत गाडगे महराज भी उपस्थित थे। वे चारों ओर गंदगी देखकर अकेले ही झाडू़ लेकर सार्वजनिक मेला स्थल पर सफाई करने में जुट गये। यह देखकर दर्शनार्थियों के मन में कौतूहल के साथ-साथ उनके प्रति आदर भाव भी जागृत हुआ और वहां भीड़ लग गयी। भीड़ को एकत्रित देखकर गाडगे महाराज बोले ‘आप मुझे इस तरह से हैरत से क्यों देख रहे हैं? मैं कोई अजूबा नहीं हूं, न ही मैं कोई अनोखा काम कर रहा हूं। फर्क इतना है कि जिस सफाई को आप केवल अपने घरों तक सीमित रखना चाहते हैं, उसी सफाई को मैं पूरे देश में फैलाना चाहता हूं।
छानबे विधायक राहुल प्रकाश कोल ने कहा कि संत गाडगे मानव मात्र को अपना परिजन समझकर उनके दुःख दर्द को दूर करने में अनवरत रूप से तत्पर निःस्वार्थ भाव से समाज में सेवा का काम किया। मानवता के पुजारी दीन-हीनों के सहायक संत गाडगे बाबा में उन सभी सन्तोचित महान गुणों एवं विशेषताओं का समावेश था जो एक महान संत में होना चाहिए। कार्यक्रम संचालन मुन्ना कुमार कन्नौजिया ने किया। कार्यक्र म में मुख्य रूप से झल्लू कन्नौजिया, विनय चौधरी, मनीष कन्नौजिया, विरेन्द्र चौधरी, मोनू कन्नौजिया, रमाकान्त पटेल, उदय पटेल एवं अनिल सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में रजक महासंघ के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!