विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, भदोही।
अंतरराष्ट्रीय बाजार मे कालीन नगरी के नाम से विख्यात भदोही जिले के चौरी बाजार के पास रोटहा में शनिवार दिनांक 23 फ़रवरी 12 बज के 10 मिनट पर मदरसा के पास रहस्यमय परिस्थिति मे ब्लास्ट हो गया, जिनमें कइ मकान ध्वस्त हो गये। लगभग एक दर्जन लोगो के शव बरामद किये गये है।
जानकारी के अनुसार भदोही जिले के रोटहां स्थित एक मकान में तेज धमाका हुआ, धमाका इतना जबरदस्त था कि मकान पूरी तरह धाराशायी हो गया। जिसका मलबा भदोही-वाराणसी मार्ग पर पूरी तरह जा बिखरा। मौके पर पहुंची भारी संख्या में पुलिस फोर्स। हादसे में कई लोगों के मौत होने की आशंका जताई जा रही है और कई लोग घायल। मलबे के साथ मानव अंग भी सड़क पर बिखरे हैं। सूत्रों के मुताबिक मौके पर पहुंची पुलिस ने दोपहर बाद तक 10 शव को निकालकर अन्यंत्र कहीं भेजा है। इस हादसे में कितनी मौत हुई है, अभी इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हो पा रही है। लेकिन आशंका है कि इस भीषण हादसे में दर्जनो लोगो की मौत हुई है।
रोटहां में हुए धमाके की खबर सुन राजनीतिक दलों के नेता भी मौके पर पहुंचे
चौरी में धमाका और लोगों के मरने की खबर सुनकर वहां पर सभी लोग उसी तरह अपना रुख कर लिए थे। वहीं राजनीतिक दलों के नेताओं के पहुंचने का सिलसिला भी शुरू हो गया था। सभी वहा पर घंटों
वहां पर जमे रहे और हो रहे राहत कार्य को देखते रहे। इस दौरान भदोही विधायक रविन्द्र नाथ त्रिपाठी, पूर्व मंत्री व बसपा के लोकसभा प्रभारी रंगनाथ मिश्र, समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष मो. आरिफ सिद्दीकी, भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष हौसला प्रसाद पाठक, नगर पालिका परिषद भदोही के अध्यक्ष अशोक कुमार जायसवाल, कांग्रेस पार्टी के नेता मिठाई लाल दुबे, मुशीर इकबाल, सपा ज़िला कोषाध्यक्ष नांहक यादव, मुन्ना यादव, प्रमोद यादव, संदीप तिवारी सहित काफी संख्या में लोग पहुंचे।