मिर्जापुर।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से नगर सहित जिले की विभिन्न शाखाओं द्वारा सामाजिक समरसता हेतु शाखा सह मकर संक्रान्ति उत्सव मनाया गथा। तत्पश्चात खिचड़ी सहभोज का आयोजन किया गया, जिसमे समाज के साथ सभी ने प्रसाद रूपी खिचड़ी खाया। संघ के सवयंसेवको ने अनुसूचित एवं जरूरतमंद बस्तियो मे जाकर उन परिवारो के साथ खिचड़ी मनाया।
मिलन शाखा बाबा की मड़ई की ओर से मकर संक्रांति उत्सव शिवम जी की अध्यक्षता मे परम पवित्र भगवा ध्वज, संघ संस्थापक डा हेडगेवार एवं गुरूजी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर नगर प्रचारक राजेन्द्र जी प्रथम ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात एकल गीत एवं प्रेरणा गीत के उपरान्त नगर प्रचारक का पाथेय प्राप्त हुआ।
नगर प्रचारक ने कहाकि व्रत, पर्व एवं त्यौहारों के कारण ही सनातन धर्म जीवंत है। इन परंपराओ को चिरकाल तक जीवंत रखना होगा। कहाकि यदि पर्वो को हम जीवन से अलग कर दें तो हम खुद को पाश्चात्य मे पाएंगे। इसलिए समाज का दायित्व है कि इसे अक्षुण्ण बनाए रखें। उन्होने कहाकि संघ अपने छ उत्सव मे से दो उत्सव समाज के साथ समरसता भाव से प्रत्येक वर्ष मनाता है। रक्षाबंधन एवं मकर संक्रान्ति।
कहाकि मकर संक्रान्ति पर्व है परिवर्तन का। जब सूर्य धनु से मकर मे जाता है तो सूर्य दक्षिणायन से उत्तरायण, ऋतु मे बसंत का आगमन होता है। इस दौरान जिला बाल कार्य प्रमुख अंकुर जी, नगर विधार्थी बौद्धिक प्रमुख अंबर जी आदि स्वयंसेवक रहे।
मंदिर शाखा की ओर से सरस्वती शिशु मंदिर नारघाट के सभागार मे अनिल सिंह की अध्यक्षता मे संपन्न उत्सव मे नगर प्रचार प्रमुख विमलेश जी का पाथेय प्राप्त हुआ। तदुपरांत खिचड़ी सहभोज मे लोगो ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर नगर संघचालक अशोक सोनी जी, नगर कार्यवाह लखन जी, अर्जुन जी, प्रधानाचार्य अलख नारायण जी, त्रिभुवन सेठ जी, सोनू जी, राजेश सोनकर जी, समाजसेवी रूपेश यादव समेत सैकडो स्वयंसेवक एवं अन्य लोग मौजूद रहे।
मा जालपा शाखा सिटी क्लब की ओर से जलालपुर वनवासी बस्ती मे फुल्लर लाल जी वनवासी की अध्यक्षता मे संक्रान्ति उत्सव एवं सहभोज किया गया, जिसमे जिला बौद्धिक प्रमुख गुंजन जी का पाथेय हुआ। इस अवसर पर नगर सह व्यवस्था प्रमुख प्रदीप पाण्डेय जी, शाखा कार्यवाह राजेश जी, मुख्य शिक्षक रितेश जी, सभासद नीरज गुप्ता, अश्वनी जी, दिलीप जी समेत बनवासी समाज के सैकडो लोग मौजूद रहे।
केशव धाम शाखा की ओर से अनगढ सोनकर बस्ती मे लल्लू जी सोनकर की अध्यक्षता मे आयोजित उत्सव एवं सहभोज मे विभाग धर्म जागरण प्रमुख वीरेन्द्र जी का पाथेय प्राप्त हुआ। इस दौरान सह जिला व्यवस्था प्रमुख श्याम जी, नगर शारिरिक प्रमुख अखिलेश जी, बस्ती प्रमुख बजरंगी जी, शाखा कार्यवाह अशोक जी, मनीष जी, सिन्हा जी, प्रदीप जी, बालजी, राजू जी, सूरज जी, महेश जी, ओम जी सहित सैकडो लोग मौजूद रहे।
इसके अलावा शहर एवं जिले की अन्य शाखाओ द्वारा भी बस्ती प्रमुखो की देखरेख मे मकर संक्रान्ति उत्सव एवं सहभोज कार्यक्रम हुआ, जहा सनातन धर्म, संस्कृति और परंपरा को जीवंत बनाए रखने के लिए समाज को जागरूक किया गया।