0 जनपद के दो स्थानों पर भारत संकल्प यात्रा के तहत वृहद जन चौपाल का आयोजन
मीरजापुर।
केंद्र की लोकप्रिय मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को गांव-गांव तक शत प्रतिशत पहुंचाने एवं कतिपय कारणों से योजना से वंचित लाभार्थियों को मौके पर ही आवेदन कराकर उन्हें लाभांवित कराने के उद्देश्य से भारत सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित कार्यक्रम विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आज जनपद के दो स्थानों पर वृहद जन चौपाल का आयोजन किया गया। आज लालगंज विकास खण्ड के ग्राम सभा बनवारी एवं जमालपुर के ग्राम शेरवां में वृहद चौपाल का आयोजन किया गया। बनवारी में आयोजित कार्यक्रम का अपना दल एस के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एवं प्राविधिक शिक्षा एवं उपभोक्ता मामले विभाग के मंत्री श्री आशीष पटेल जी, ब्लॉक प्रमुख जयंत कुमार सरोज, ग्राम प्रधान जितेंद्र पटेल मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार आदि ने दीप प्रज्जवलित कर चौपाल का शुभारम्भ किया।
इस मौके पर कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने कहा कि केंद्र अथवा राज्य सरकार की किसी भी जन कल्याणकारी योजना से कोई भी पात्र व्यक्ति छूटने न पाए। इसका खास ख्याल रखा जाय। उन्होंने सभी ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत अधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने अपने क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों को चिंहित करके उन्हें शत प्रतिशत योजना का लाभ दिलवाएं।
इस मौके पर राष्ट्रीय महासचिव रमाशंकर सिंह पटेल, राष्ट्रीय सचिव किसान मंच रमाकांत पटेल, राष्ट्रीय सचिव चिकित्सा मंच डॉक्टर एसपी पटेल, प्रदेश सचिव रामवृक्ष बिंद, प्रदेश महासचिव शिक्षक मंच लाल बहादुर पटेल, प्रदेश सचिव छात्र मंच दिलीप पटेल, विधानसभा अध्यक्ष तुलसीदास पाल, जोन अध्यक्ष अखिलेश बिंद, जोन अध्यक्ष जनार्दन कोल, मंडल अध्यक्ष राम शिरोमणि मौर्य, पूर्व ब्लाक प्रमुख महेंद्र गिरी, जयप्रकाश उपाध्याय, शशिकांत पटेल, सुनील प्रजापति, सुरेश मिश्रा, इंद्रजीत पटेल, सज्जन सिंह, रामचरण सिंह, संजय कोल, रामाश्रय पटेल आदि अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहें।
उधर, विकास खण्ड जमालपुर के ग्राम शेरवा में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत वृहद चौपाल में कैबिनेट मंत्री जी द्वारा आगामी 2047 तक भारत को विकसित भारत बनाने के लिये सभी लोगों को अपने योगदान देने के दृष्टिगत संकल्प दिलाया। तत्पश्चात मंत्री जी द्वारा चैपाल में आयोजित कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम में केक काटकर छोटी-टोटी बच्चियों को उपहार भी प्रदान किया।
इस मौके पर उपस्थित ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुये कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री जी का संकल्प और इच्छा भी है कि यदि कोई भी व्यक्ति जानकारी के अभाव या अन्य किसी कारण से योजना से वंचित रह गया है, यदि वह आवास का पात्र है और छूट गये है, यदि कोई व्यक्ति वृद्धा, विधवा, दिव्यांग पेंशन, उज्जवला योजना, सौभाग्य योजना, शौचालय, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड सहित किसी भी योजना का पात्र व्यक्ति है और छूट गया है तो इस चैपाल में उस योजना को प्रत्येक गांव के प्रत्येक पात्र व्यक्ति को शत प्रतिशत संतृप्त करने के उद्देश्य से सभी योजनाओं से सम्बन्धित विभागो के चौपाल लगाये गये हैं और चैपाल में जनपद के शीर्ष से लेकर ग्राम स्तर के सभी अधिकारी उपस्थित हैं जो भी व्यक्ति जिस योजना का लाभ पाने से किन्ही कारण से भी वंचित रह गया है तो वह सम्बन्धित स्टाल पर पहुँच कर अपना नाम लिखवाये।
उन्होंने कहा कि सम्बन्धित अधिकारी-कर्मचारी द्वारा यही मौके पर आवेदन फार्म भरवाया जायेगा तथा योजना से संतृप्त किया जायेगा। उन्होने कहा ग्राम पंचायत अधिकारी ग्राम प्रधान को निर्देशित करते हुये कहा कि इन दोनो की जिम्मेदारी है कि यह सुनिश्चित करे कि गांव का कोई भी पात्र व्यक्ति किसी भी योजना से वंचित न रहने पाये एक-एक व्यक्ति को जो उसके पात्र है योजना का लाभ दिलाये।
उन्होंने कहा कि जनपद के सभी 809 ग्राम पंचायतो में इसी उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा के अन्तर्गत चौपाल लगाये जा रहे हैं। मंत्री ने कहा कि सभी ग्रामवासियों के लिये यह बहुत ही सुनहरा अवसर है कि आपके गांव में ही पूरा शासन प्रशासन पहुँच कर आपको योजनाओं का लाभ आवेदन कराकर मौके पर संतृप्त कराया जा रहा हैं। उन्होने जानकारी देते हुये बताया कि जनपद के लिये इस वित्तीय वर्ष में 72 हजार आवास जनपद मीरजापुर में गरीब, आवासहीन लोगों के लिये आया है यह जनपद के लिये बड़ी उपलब्धी है, जो प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री जी के आशीर्वाद से केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी के द्वारा इस जनपद को बिना किसी भेदभाव के चलाने का कार्य किया हैं। उन्होने मुख्यमंत्री आवास योजना की चर्चा करते हुये कहा कि इस योजना के पात्रता में आने वाले सभी व्यक्ति को मुख्यमंत्री आवास दिलाने का कार्य किया जा रहा हैं।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष डाॅ अनिल सिंह, जिला महामंत्री हरिशंकर सिंह पटेल, ग्राम प्रधान जय सिंह पटेल, प्रदेश सचिव रामवृक्ष बिंद, विधानसभा अध्यक्ष धनंजय सिंह, जोन अध्यक्ष कमलेश सिंह, जोन अध्यक्ष वरुण सिंह पटेल, हृदय नारायण सिंह, अजीत सिंह, विकास पटेल, मनीष सिंह, अजय पटेल, सूरज प्रजापति, शेरू पटेल, श्रीमती शक्ति त्रिपाठी, अजय खरवार, अनिल सिंह, प्रशांत शुक्ला आदि अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहें। उक्त आशय की जानकारी जिला मीडिया प्रभारी शंकर सिंह चौहान ने दी।