मिर्जापुर।
टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत जनपद के नरायनपुर विकास खंड अंतर्गत बरेवां गांव स्थित जय मां दुर्गा ईंट भट्ठा पर कार्य कर रहे श्रमिकों के बीच सोमवार, 15 जनवरी 2024 को क्षय विभाग के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव द्वारा अपने विभागीय टीम के साथ उपस्थित होकर लोगों को टीबी रोग जैसे गंभीर बीमारी के प्रति जागरुक करने का कार्य किया गया।
सतीश यादव द्वारा भट्टे पर कार्य कर रहे श्रमिकों को टीबी रोग के गंभीरता से परिचित कराते हुए उन्हें इस रोग के सम्पूर्ण लक्षणों से वाकिफ कराने के क्रम में बताया कि किसी भी व्यक्ति को यदि दो सप्ताह से अधिक समय से खांसी आ रहा हो साथ में बलगम या खून का आना तथा वजन घटना, भूख न लगना, सीने में दर्द बना रहना, रात को अक्सर बुखार आ जाने जैसी स्थिति बनी रहती है, तो वह अपने नजदीकी सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर उपलब्ध नि:शुल्क जांच इलाज का लाभ लेते हुए अपने साथ-साथ अपने घर परिवार एवं समाज को सुरक्षित बनाए रखने का सराहनीय कार्य करें।
यादव द्वारा बताया गया कि हर टीबी रोगी को सरकार द्वारा अब निश्चय पोषण योजना के तहत रुपया 500 प्रतिमाह उसके खाते में देने का कार्य कर रही है, यह सुविधा मरीज को उसके पूरे इलाज अवधि तक उपलब्ध है।
यादव द्वारा कार्यक्रम अंत में उपस्थित सभी लोगों से अपील की गई की आप सभी किसी भी व्यक्ति को यदि बताए गए उपरोक्त लक्षणों से प्रभावित पाते हैं तो इंसानियत के तहत उसे नजदीकी सरकारी स्वास्थ्य केंद्र तक भेजने का महत्वपूर्ण कार्य करते हुए किसी का जीवन रक्षक भी बनने का प्रयास करें।
उपरोक्त कार्यक्रम में चुनार एसटीएस इफ्तिखार अहमद, एसटीएलएस अखिलेश यादव के साथ साथ भट्ठा मालिक पंकज कुमार सिंह, जितेंद्र कुमार सिंह, एवं अतुल सिंह आदि मौजूद रहे।