मिर्जापुर।
छानबे खण्ड पालक मनोज जायसवाल ने छानबे विकास खंड के न्याय पंचायत गैपुरा के ग्राम कलना दुबे व कलना गहरवार में पहुंच कर स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ आगामी राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों को लेकर पूजित अक्षत भगवान राम मंदिर का चित्र और आमंत्रण पत्र का वितरण किया।
उन्होंने कहा कि गांव के प्रत्येक मंदिर में 22 जनवरी को सुबह 11 बजे से 1 बजे तक पूजन कीर्तन करे और शाम में घर पर प्रत्येक सदस्य के अनुसार 4 दीपक जलाकर भगवान श्रीराम के प्रति अपनी श्रद्धा और आस्था को अर्पित करे और भगवान श्री राम का मंदिर का चित्र और अक्षत देकर बताया कि इसे घर के मंदिर में रखकर प्रतिदिन पूजा करे और आमंत्रण पत्र देकर कहा की 22 जनवरी के बाद कभी भी पुरे परिवार के साथ अयोध्या धाम का दर्शन कर भगवान प्रभु राम जी का आशीर्वाद प्राप्त करे।
लोगो को मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की जानकारी दी गई और कहा कि मंदिर बनने से करोड़ो भारतीय का सपना साकार हुआ। हम सभी हिंदू समाज के लोगो को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को एक उत्सव के रूप मनाने जा रहे है, आज के गृह संपर्क करते समय गांव के लोगो में बहुत उत्साह देखा गया ग्रामीण लोग हम लोगो का उत्साह वर्धन किया और भ्रमण के दौरान भारी संख्या में लोग सहयोगात्मक भाव से गृह संपर्क किया और 18 जनवरी को विजयपुर बाजार में श्री राम शोभा यात्रा का आयोजन किया गया है। इस के लिए भी लोगो से आग्रह किया की शोभा यात्रा में पहुंच कर कार्यक्रम को सफल बनाएं और सहभागी बने।
इस मौके पर स्वामीनाथ सिंह, कमलेश दुबे, संतोष पाठक, सुरेंद्र यादव, रेवती रमण पाठक, कान्हा दुबे, गंगा यादव, उत्तम दुबे, पंकज पांडेय, शुभम पांडेय, शांति प्रकाश बिंद, महेंद्र बिंद, बालकृष्ण यादव, हजारी बिंद, श्यामधारी बिंद आदि रामभक्त उपस्थित रहे।