खेल खिलाड़ी

धनसिरिया प्रीमियर लीग के फाइनल मुकाबले में महाकाल ने चित्रांश को हराया

राजगढ़, मिर्जापुर।

राजगढ़ क्षेत्र के धनसिरिया ग्राम सभा के सरदार पटेल स्टेडियम में 1 जनवरी से धनसिरिया प्रीमियर लीग हुआ, जिसमें 40 टीमों ने प्रतिभा किया।

मुख्य अतिथि मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने कहाकि सभी को खेल खेलना चाहिए खेल खेलने से मानसिक और शारीरिक क्षमता मजबूत होता है।

उन्होंने घोषणा करते हुए कहाकि सरकार से बात करके स्टेडियम का कायाकल्प किया जाएगा। मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने खेल खेल बच्चों का उत्साह वर्धन किया और बेहतरीन चौकी और छक्के भी मारे।

इन्होंने कहाकि इसका एस्टीमेट बनाकर हमें सौंप दिया। जाए सरकार की योजनाएं फिर से संबंधित जमीन पर जल्द ही आने वाले समय में दिखने लगेंगे। आज चित्रांश और महाकाल में फाइनल में पहुंची। पहले बल्लेबाजी करते हुए महाकाल की टीम ने 12 ओवर में 116 रन रन बनाया और चित्रांश की टीम रन 82 रन पे ऑलआउट हो गई।

फाइनल मुकाबले में महाकाल की टीम ने चित्रांश को 34 रन से हराया। जिसमें महाकाल की टीम ने शील्ड पर कब्जा जमाया। साथ ही नगद राशि भी प्रदान की गई। इस मौके पर कमेटी के संरक्षक डॉक्टर राधेश्याम सिंह, संयोजक सुभाष सिंह एडवोकेट, सतीश सिंह, उमेश सिंह, प्रदीप सिंह, हेमवती सिंह, शिवपूजन सिंह, कॉमेंटेटर सल्लू उर्फ दिलीप पाठक, दीपक मिश्रा, विनोद कुमार सिंह, रंतीदेव सिंह, अरविंद सिंह, ग्राम प्रधान रवि शंकर सिंह पटेल, ओम प्रकाश सिंह, जन्मेजय, कमलेश कुमार, वीरेंद्र सिंह, पूर्व प्रबंधक वीरेंद्र सिंह उर्फ बच्चा, युवराज, दीपक, गौरव, सुशील, दिलीप, ईशान सिंह, देवेश सिंह रहे।

 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!