पड़री, मिर्ज़ापुर।
पडरी थाना क्षेत्र के कपसौर स्थित मंगलवार को सुबह नौ बजे हाइवे के डिवाइडर से टकराकर बाइक सवार पेंशनधारी सीआरपीएफ जवान की मौत हो गई, जबकि पीछे बैठा युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुँची पड़री पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम व घायल युवक को इलाज हेतु मंडलीय अस्पताल भेजवाया।
घटना के विषय मे बताया जा रहा है की दीपक कुमार उम्र 42 वर्ष पुत्र बाबूलाल निवासी दरियापुर बथावर थाना सकलडीहा चंदौली व बाइक पर पीछे बैठा युवक कपिंजल उर्फ छोटू उम्र 20 वर्ष पुत्र संजय निवासी माटीगांव रेउसा चंदौली दोनों बाइक सवार चंदौली से छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश जा रहे थे। वह अभी थाना क्षेत्र के कपसौर स्थित हाइवे के डिवाइडर के पास पहुँचे थे कि तभी बाइक असंतुलित होकर डिवाइडर से टकरा गई, जिसमे बाइक चला रहे दीपक कुमार की मृत्यु मौके पर ही हो गई, जबकि पीछे बैठा कपिंजल उर्फ छोटू गम्भीर रूप से घायल हो गया।
सूचना पर पड़री पुलिस मौके पर पहुँची और मृत युवक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्यवाही करते हुए घायल युवक कपिंजल को उपचार हेतु मंडलीय अस्पताल भेज दिया।
परिजनों ने बताया की मृतक दीपक कुमार सीआरपीएफ में नौकरी करता था। इधर तीन चार साल से मेडिकल अनफिट के कारण ड्यूटी न करके पेंसन पर था। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में अपना खुद का मकान बनाया था।वही जा रहा था। घटना से पत्नी जयमाला देवी एक लड़का चिराग व परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।