News

गोपालपुर व विरोहिया में विकसित भारत संकल्प यात्रा सम्पन्न; भारत सरकार की योजनाओं में मिर्जापुर टाप टेन पर होगा: गोविंद जायसवाल

पड़री, मिर्ज़ापुर।

पहाड़ी विकास खंड पहाड़ी के ग्राम पंचायत गोपालपुर व विरोहियां में मंगलवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत दोनों ग्राम पंचायतों में केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई। विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।

गोपालपुर में मुख्य अतिथि गोविंद जायसवाल संयुक्त सचिव उच्च शिक्षा भारत सरकार विशिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी जिलाधिकारी विशाल कुमार व अपना दल के जिलाध्यक्ष रामलोटन बिंद को ग्राम प्रधान गोपालपुर त्रिवेणी द्वारा मां विंध्यवासिनी की प्रतिमा व तुलसी का पौधा देकर सम्मानित किया।

इसी क्रम में बिरोहिया ग्राम पंचायत में मुख्य अतिथि अपना दल के जिलाध्यक्ष रामलोटन बिंद को मां विंध्यवासिनी की प्रतिमा व अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया तथा मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मिशन 2047 तक विकसित भारत बनाने के लिए लोगो को संकल्प दिलाया।

ज्यादा से ज्यादा छूटे हुए लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन कराने की बात कही और मिर्जापुर भारत सरकार की योजनाओं में टाप टेन में होंगा।दोनो गावों में बाल विकास, शिक्षा, समाज कल्याण, कृषि, स्वास्थ्य आदि विभाग सहित अन्य विभागों की ओर से स्टॉल लगाकर ग्रामीणों को योजना की जानकारी दी गई।

कार्यक्रम के दौरान आयुष्मान कार्ड, विकलांग, उज्जवला गैस, शौचालय आवास लाभार्थियों को प्रमाण पत्र व आयुष्मान कार्ड वितरित किया गया। दोनो प्रधानों ने इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा अपने गावों के छूटे हुए लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन भी करवाया।

इस मौके पर खंड विकास अधिकारी पहाड़ी शरद चौधरी, खंड शिक्षा अधिकारी पहाड़ी प्रतिभा सिंह, ग्राम विकास अधिकारी वृज बिहारी यादव, ग्राम पंचायत अधिकारी अछैबर यादव, धर्मेंद्र पांडेय, मनोज कुमार बिंद, बिजली विभाग से कृष्ण कुमार दुबे, प्रधान संघ के जिला प्रभारी रामदेव सरोज, प्रधान संघ जिला उपाध्यक्ष राकेश यादव, प्रधान संघ के ब्लाक अध्यक्ष ब्यास जी बिंद, मुन्नालाल यादव, शिव बाबा सिंह, बब्बू यादव, गोलू यादव, मंगलाराय सिंह, डॉक्टर आनन्द कुमार सिंह, अशोक श्रीवास्तव समेत समस्त ग्राम प्रधान व सचिव सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!