0 अकोढ़ी-बबुरा मार्ग पर कर्णावती नदी पर पुल निर्माण
विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, मिर्जापुर।
अकोढ़ी – बबुरा मार्ग पर कर्णावती नदी पर पुल निर्माण की मांग अनसुनी किए जाने से ग्रामीणों का आक्रोश गहराता जा रहा है। डेढ़ दर्जन ग्रामों के लोग मतदान बहिष्कार को लेकर लामबंद हो रहे हैं। जनता सेवा समिति के बैनर तले रविवार को अकोढ़ी व बबुरा के ग्रामीणों ने नदी के मुहाने पर प्रदर्शन किया। पुल नहीं तो वोट नहीं के नारे लगाये। समिति के अध्यक्ष गुलराज सिंह ने ऐलान किया कि आम चुनाव के पूर्व पुल निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ तो नेताओं को सबक सिखाया जाएगा। अकोढ़ी -बबुरा तिलई सुपंथा ऊंचडीह जोपा भइदपुर निफरा नदिनी नौगांव नीबी आदमपुर ग्रामों के सैकड़ों मतदाता मतदान का बहिष्कार करेगें। समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि दो वर्ष पूर्व भीषण बरसात के दौरान ध्वस्त पुल के निर्माण को लेकर वादा खिलाफी अब और बर्दास्त नहीं की जाएगी। पुल निर्माण नहीं कराए जाने के कारण पांच – सात किलोमीटर की दूरी तय करने मे तीस किलोमीटर चक्रमण करना पड़ रहा है। जर्जर संकरे पुल से केवल पैदल यात्री व बाइक सवार जोखिम मोल लेकर नदी पार करते हैं। चार पहिया वाहनों वाले दो साल से हलकान हो चक्कर काटने मे वक्त जाया कर रहे हैं। चुनाव पूर्व लालीपाप दिखाने से काम नहीं चलेगा। पुल नहीं तो वोट नहीं की मुहिम तेज की जाएगी। एक साल के अंदर पुल निर्माण कराने का वादा करके वाहवाही लूटने वाले नेताओं को सबक सिखाने का समय आ गया है। प्रदर्शन करने वालों मे राजेश सिंह, श्यामदेव शुक्ला, धीरेन्द्र सिंह, सुरेश मिश्रा, अभय, मंगलेश्वर, रामबाबू, बृजेश, देवकीनन्दन, आकाश तिवारी, बिक्रमादित्य श्याम जी आदि रहे।