News

विकसित भारत संकल्प यात्रा के चौपाल में लाभार्थियों का किया गया पंजीकरण, हजारों लाभार्थियों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया

अहरौरा, मिर्जापुर। 

शासन द्वारा संचालित विकसित भारत संकल्प यात्रा का प्रवेश गुरुवार को अहरौरा नगर पालिका परिसर में हुआ, जिसका भाजपा चेयरमैन ओमप्रकाश केशरी और सभासद द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।

तत्पश्चात आयोजित चौपाल में बतौर मुख्य अतिथि मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने जन मानस को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी के गारंटी कार्यक्रम के तहत पूरे देश मे संकल्प के साथ यात्रा प्रारम्भ हुआ है जिसके माध्यम से सरकार के विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से अब तक वंचित लोगों को इस यात्रा के माध्यम से लाभ पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया जिसमें सभी सरकारी विभागों के अधिकारी कर्मचारी नगर-गांव जाकर जनमानस को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के कार्य के तहत पंजीकरण किया जा रहा है और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा किया।

उसी दौरान राशन कार्ड, विधवा, दिव्यांग, वृद्धा, आयुष्मान कार्ड अन्य पेंशनो का कैम्प भी लगाया गया जिसमें हजारों लाभार्थियों ने आवेदन किया।  सांसद दवा इलाज वैन भी रही कार्यक्रम प्रारंभ होने से पूर्व सभासद, नगर पालिका कर्मचारियों ने सभी अतिथियों को भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश केशरी और संचालन सभासद आनंद कुमार ने किया। इस दौरान अधिशासी अधिकारी/एसडीएम चुनार चंद्रभानु सिंह, भाजपा के मंडल अध्यक्ष महेन्द्र अग्रहरि अपना दल एस के प्रदेश सचिव अरूणेश सिंह रमेश बहेलिया संतोष कुमार पटेल कृष्णा तिवारी मनोज सोनकर सहित सभासद आशीष अग्रहरि प्रमोद मौर्य प्रेम केशरी इरसाद आलम आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!