मीरजापुर।
आगामी 26 जनवरी 2024 गणतंत्र दिवस को जनपद में पूरे हर्षोल्लास व धूम धाम के साथ मनाये जाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने कलेक्ट्रेट सभागार में सभी विभागीय अधिकारियों, स्वंय सेवी संगठनो, विभिन्न स्कलो, महाविद्यालयों के प्रधानाचार्यो के साथ बैठक कर तैयारियों के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
जिलाध्किाारी ने कहा कि गत वर्ष राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस मनाये जाने हेतु प्राप्त दिशा निर्देश के अनुसार कार्यक्रम निर्धारित किया गया है यदि शासन द्वारा अन्य कोई दिशा निर्देश प्राप्त होता है तो पुनः सभी को अवगत कराया जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि गणतंत्र दिवस को सभी लोग पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाये सभी सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयो पर झालरो से सजावट आदि भी सुनिश्चित करायें।
उन्होने कहा कि ग्राम सभाओं में वृहद साफ सफाई एवं चूना छिड़काव आदि कराते हुये उपजिलाधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रो में गणतंत्र दिवस का आयोजन सुनिश्चित करायें। उन्होने कहा कि इस अवसर पर प्रत्येक विकास खण्ड में सबसे अच्छा कार्य करने वाले ग्राम प्रधान को खण्ड विकास अधिकारी द्वारा सम्मानित किया जायेगा तथा प्रमाण दिया जायेगा। कलेक्ट्रेट भवन, तहसील मुख्यालय, नगर पालिका, जिला परिषद भवन, पुलिस कार्यालय सहित शहीद उद्यान को दीप मालाआंे से सुसज्जित करने का निर्णय बैठक में लिया गया।
अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि 26 जनवरी 2024 को गणतंत्र दिवस के दिन प्रातः 6ः30 बजे से समस्त मन्दिरो, मस्जिदो, गुरूद्वारो, गिरजाघरो, जैन मन्दिरों एवं बौद्ध मन्दिरों पूजा एवं सामूहिक प्रार्थना का आयेाजन, प्रातः 7ः30 बजे क्रास कंट्री रेस जी0डी0 बिनानी कालेज से कलेक्ट्रेट तक, 07ः30 से ही विभिन्न स्कूलो के द्वारा प्रमुख मार्गो से होते हुये शहीद उद्यान तक प्रभात फेरी का आयोजन, शहीद उद्यान में शहीदो का माल्यार्पण, प्रातः 08ः30 बजे सभी सरकारी तथा गैर सरकारी भवनो एवं ग्राम सभा कार्यालयो में ध्वजारोहण के पश्चात संविधान में उल्लिखित संकल्प लिया जायेगा।
प्रातः 09ः30 बजे पुलिस लाइन स्थित परेड ग्रांउंड पर ध्वजारोहण एवं पुलिस परेड का कार्यक्रम, 10 बजे सभी शिक्षण संस्थाओ में राष्ट्रध्वज फहराये जाने के बाद संविधा में उल्लिखित संकल्प लिया जायेगा तथा मध्यान्ह 12 बजे राजकीय इण्टर कालेज मीरजापुर में विभिन्न शैक्षिक संस्थाओं के छात्रो द्वारा स्काउटिंग का प्रदर्शन, सदर अस्पताल में रोगियो को फल एवं मिष्ठान वितरण कार्यक्रम तथा जिला कारागार में उच्च कोटि का भोजन उपलब्ध कराये जाने का कार्यक्रम निर्धारित किया गया।
उन्होने बताया कि उपरोक्त सभी कार्यक्रमो के लिये सम्बन्धित क्षेत्र के अधिकारी एवं स्वंय सेवी संगठनो के पदाधिकारियों को नोडल अधिकारी एवं सहयोगी सदस्य नामित किया गया है सभी नामित सदस्य व अधिकारीगण अपने-अपने निर्धारित स्थान पर ससमय पहंुचकर कार्यक्रम सम्पादित करायेंगे।
बैठक में मुख्य राजस्व अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे देवेन्द्र प्रताप सिंह, नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी लालंगज भरत लाल सरोज, मड़िहान युगांतर त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी सदर शैलेन्द्र त्रिपाठी, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ सी0एल0 वर्मा सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहें।