रजिस्टरो में इनडेक्स न बनाने व पेशानी न लगाने पर नायाब तहसीलदार को शो-काज नोटिस
धारा-34 व 116 एवं धारा-67 के लम्बित मुकदमो को अभियान चलाकर कराये निस्तारण -जिलाधिकारी
मीरजापुर।
जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने आज चुनार में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा के पश्चात सीधे तहसील चुनार पहंुचकर भू-राजस्व वादो तथ तहसील के अन्य कार्यो पत्रावलियो व रजिस्टरो को मगाकर आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान धारा-34 व धारा-116 एवं धारा-67 के रजिस्टरो का निरीक्षण किया गया जिसमें नायाब तहसीलदार व तहसीलदार के कोर्ट में अधिक मामले लम्बित होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये निर्देशित किया कि अभियान चलाकर वादो का निस्तारण सुनिश्चत कराया जाय।
उन्होने कहा कि तीन माह, छः माह व एक वर्ष से अधिक मुकदमो की सूची बनाकर निस्तारण प्राथमिकता पर सुनिश्चित करायें। इस दौरान जिलाधिकारी ने नायाब तहसीलदार सक्तेशगढ़ में अधिक मुकदमे लम्बित होने पर निर्देशित किया गया कि लेखपाल/परगनावार रजिस्टर बनाया जाय तथा लम्बित मुकदमों में यह सुनिश्चित किया जाय कि सबसे अधिक मामले लम्बित है गांव में टीम बनाकर मौके पर जाय तथा वही पर जांच करते हुये धारा-34 के मुकदमो का निस्तारण सुनिश्चित करायें।
उन्होने कहा कि धारा-116 के लम्बित मुकदमो का पूर्ण विवरण कल तक उपलब्ध कराया जाय, विभिन्न शिकायतो के निस्तारण एवं धारा-67 का भी रजिस्टर बनाकर विस्तृत विवरण अंकित किया जाय। उप जिला मजिस्ट्रेट न्यायिक के भी भू-राजस्व स्टाम्प मामले के रजिस्टर को देखा गया कुछ रजिटर सही ढंग से न भरे जाने एवं कुछ पुराने रजिस्टर के कवर फटे होेने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये सम्बन्धित पेशकार को फटकार लगाते हुये चेतावनी दी गयी कि सभी रजिस्टरो को दुरूस्त करते हुये अवगत कराया जाय।
नायाब तहसीलदार अहरौरा के रजिस्टर में इंडेक्स व पेशानी न पाये जाने पर नायब तहसीलदार गरिमा यादव को शो-काज नोटिस देने का निर्देश देते हुये निर्देशित किया कि इंडेक्स आदि तत्काल बनाया जाय तथा धारा-34 के अन्तर्गत अभियान चलाकर मुकदमो को निस्तारण कराया जाय। सक्तेशगढ़ क्षेत्र में धारा-34 के लगभग 200 वाद साक्ष्य के अभाव में निरस्त किये जाने पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी चुनार व उप जिला मजिस्ट्रेट मुख्यालय सिद्धार्थ यादव की टीम बनाकर जांच करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, उप जिलाधिकारी न्यायिक चुनार विजय नारायण सिंह उपस्थित रहें।