News

ठंड बढते ही नगर के सार्वजनिक स्थलों पर जलने लगे है अलाव; नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने सभी सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलाने के लिए किया निर्देशित

मीरजापुर।

शीतलहर और घटते तापमान को देखते हुए नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने ईओ जी लाल और जलकल अभियंता सुधीर वर्मा के साथ बैठक कर जिला अस्पताल,सार्वजनिक स्थलों, रैन बसेरे,चौराहे पर अलाव की व्यवस्था दुरुस्त रखने का निर्देश दिया है।

नपाध्यक्ष ने कहा है की लकड़ी गिरवाने के बाद अलाव स्थलों का औचक निरीक्षण करे।जिन चौराहों और स्थानों पर पब्लिक मूवमेंट ज्यादा हो वहा अलाव जलता रहना चाहिए। रैन बसेरों में भी राहगीरों और यात्रियों की सुविधा का ख्याल रखा जाय।

ईओ ने बताया है की नगर के विभिन्न सार्वजनिक इलाकों में लकड़ी गिरवाकर अलाव जलवाया जा रहा है। गुरुवार को भी नगर के डकीनगंज, संकटमोचन, पोलिस चौकी वासलीगंज, ओलियर घाट, तहसील चौराहा, शुक्लहा, शीतला मंदिर बथुआ, कंतित मेला, विन्ध्याचल, पटेगरा नाला। पुरानी वीआईपी गेट सहित कई स्थलों में अलाव जलवाया गया है।

जलकल अभियंता द्वारा कर्मचारियों को भेजकर लकड़ी गिरवाई जा रही है। रैन बसेरों के पास भी अलाव की व्यवस्था की गई है। जिससे राहगीरों और यात्रियों को कोई असुविधा का सामना न करना पड़े।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!