मिर्जापुर।
भारत के सुप्रसिद्ध मसालों के निर्माता में शुभम गोल्डी मसाले प्रा० लि० कानपुर द्वारा अपने वितरक व विक्रेताओ का सम्मान समारोह उत्तर प्रदेश मिर्ज़ापुर में बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्धघाटन कानपूर से आए कंपनी के बिक्री प्रबंधक अनिल आर्य जी द्वारा गणेश पूजन व दीप प्रवज्वलन करके किया।
अनिल आर्य जी ने कहा की गोल्डी समूह के निर्देशकों, वितरकों और कर्मचारियों की कड़ी महेनत, बढ़िया क़्वालिटी और वाजिब दाम के साथ बदलते मार्केटिंग परिवेश को ध्यान में रखते हुए टेक्नोलॉजी, उत्पादन विस्तार, मार्केटिंग तथा प्रचार में जो नए-नए प्रयोग किये गए वही गोल्डी के सफलता के मूलमंत्र है।
अनिल आर्य ने बताया कि प्रारम्भ से लेकर आज तक ग्राहकों के हित को सर्वोपरि रखा । जिसका पुरस्कार देते कंपनी के अधिकारी । परिणाम कानपुर से प्रारम्भ होकर गोल्डी आज पुरे भारत में अपनी प्रसिद्धि की धाक जमा चुका है। साथ ही उन्होंने पूर्व में चली रिश्ते विश्वास के उपहार योजना एवं लकी ड्रा में निकली मोटरसाइकिल की चाभी विक्रेता में माँ अन्नपूर्णा किराना स्टोर, मिर्जापुर को पुरस्कार में दे कर सम्मानित किया।
क्षेत्रिय बिक्री अधिकारी चंद किशोर जी ने बताया कि गोल्डी उद्योग समूह को कई बार केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा पुरस्कृत किया जा चुका है आये हुए सभी विक्रेता बंधुओ का स्वागत स्थानीय वितरण द महालक्ष्मी इंटरप्राइजेज रोहित एवं सेठिया इंटरप्राइजेज के अधिष्ठाता महावीर सेठिया द्वारा एवं कंपनी बिक्री अधिकारी अजय दुबे द्वारा किया गया।