मिर्जापुर।
19 जनवरी 2024 को नववर्ष 2024 के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में आर्चाय प्रभारी प्रो० विनोद कुमार मिश्र ने परिसर के शिक्षकगणों एवं कर्मचारियों को उद्बोधित किया। उन्होंने शिक्षक एवं कर्मचारियों को धर्म के साथ-साथ कर्म के पालन पर जोर दिया और सभी से आह्वाहन किया कि, समस्त शैक्षणिक गतिविधियों से कोई समझौता न करें।
सभी अघ्यापकों से अनुरोध किया कि वे शिक्षण में नवाचार द्वारा छात्र-छात्राओं को पठन-पाठन का कार्य प्रतिपादित करे, ताकि छात्र-छात्राऐं बिना अनावश्यक तनाव लिये अपने विषय को सहजता से सीख सके। विद्यार्थियों को कक्षाओं में शतप्रतिशत उपस्थित रहने को प्रेरित करें। साथ ही यह भी विश्वास दिलाया कि अच्छे शिक्षक का योगदान सुदृढ समाज में अति आवश्यक है, जिसका प्रतिफल उन्हे जीवन में अवश्य मिलता है।
वरिष्ठ अभियन्ता ई० ज्ञान सिंह पटेल जी ने वाई फाई की लागिन आईडी आचार्य प्रभारी को प्रदान किया जिसके पश्चात परिसर में वाई फाई सुविधा का शुभारम्भ हो गया। आर्चाय प्रभारी ने दक्षिणी परिसर के सभी विद्यार्थीयों, शिक्षकों, अधिकरीगण एवं कमर्चारियों के लिए हाई स्पीड वाई फाई सुविधा का शुभारम्भ करते हुये हर्ष जताया और नववर्ष की शुभकामनायें प्रेषित की।
इस अवसर पर डॉ० (कैप्टन) आन्नद गोपाल बन्दोपाध्याय, सलाहकार, राजीव गांधी दक्षिणी परिसर, प्रो० आशीष सिंह, पाठ्यक्रम सह-समन्वयक, डी०डी०यू० कौशल केन्द्र, डॉ० बी०एम०एन० कुमार, छात्रावास समन्वयक, डॉ० शशिधर, यातायात समन्वयक, डॉ० मनोज कुमार मिश्रा एवं डॉ० सन्दीप चौधरी, उप-आरक्षाधिकारी, छात्र सलाहकार डा आशीष लतारे एवं विभिन्न विषयों के समन्वयक तथा विभागाध्यक्ष, छात्रावास संरक्षक संरक्षिकाऐं, डॉ० एम०के० नन्दी, डॉ० सुधीर कुमार, डॉ० मृणालकान्त हालदार, श्री अलियार प्रसाद, सहायक कुलसचिव एवं शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक कर्मचारीगण उपस्थित रहे।