चुनार, मिर्जापुर । श्रीमती भागीरथी ट्रस्ट आदर्श संस्कृत महाविद्यालय में शुक्रवार को वार्षिक क्रीड़ा उत्सव का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद अध्यक्ष मंसूर अहमद ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मंसूर अहमद ने कहा कि विद्यालय में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हर्ष का विषय है।
बच्चों की सहभागिता को देखते हुए अत्यंत हर्ष महसूस कर रहा हूं ।शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद भी विद्यार्थी जीवन में बहुत आवश्यक है, स्वस्थ आत्मा स्वस्थ शरीर मे निवास करती है। खेल- कूद से हम मानसिक एवं शारीरिक रूप से सुदृढ़ बनते हैं।
इस अवसर पर विद्यालय के पूर्व प्राध्यापक अंबिका प्रसाद त्रिपाठी एवं पंडित वीरेंद्र चतुर्वेदी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। विद्यालय के प्राचार्य डॉ0 रमापति त्रिपाठी ने मुख्य अतिथि मंसूर अहमद को माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया। तत्पश्चात उन्होंने सभी खिलाड़ियों को खेलकूद की भावना के साथ प्रतिस्पर्धा करने की सलाह दी।
बालीबाल प्रतियोगिता में सत्यम एवम् उत्तम की टीम मे जबरदस्त मुकाबला हुआ जिसमे सत्यम टीम ने विजय प्राप्त किया। संचालन विद्यालय की प्राध्यापिका विभा ने किया तथा निर्णायक श्याम किशोर पाण्डेय एवम् रमापति दीक्षित रहे। इस दौरान सुनील कुमार दीक्षित, अरिहंत पांडे, आकाश पांडे सहित विद्यालय के समस्त अध्यापक उपस्थित रहे।