News

तहसील-ब्लॉक का चक्कर लगाने की जरूरत नहीं, गारंटी वाली गाड़ी से गांव में ही मिलेेगी सुविधाएं: अनुप्रिया पटेल

0 भारत संकल्प यात्रा के तहत पहाड़ी ब्लॉक के ग्राम सभा चपगहना में वृहद चौपाल का आयोजन
मिर्जापुर।
केंद्र की लोकप्रिय मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को गांव-गांव तक शत प्रतिशत पहुंचाने एवं कतिपय कारणों से योजना से वंचित लाभार्थियों को मौके पर ही आवेदन कराकर उन्हें लाभांवित कराने के उद्देश्य से भारत सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित कार्यक्रम विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आज विकासखंड पहाड़ी स्थित ग्राम सभा चपगहना में एक वृहद चौपाल का आयोजन किया गया।

आयोजित कार्यक्रम का मिर्जापुर की लोकप्रिय सांसद व केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी, राष्ट्रीय सचिव मुन्नर प्रजापति, ग्राम प्रधान श्रीमती भगवती देवी, जिला कृषि उपनिदेशक विकेश कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष आईटी मंच दुर्गेश पटेल आदि ने दीप प्रज्जवलित कर चौपाल का शुभारम्भ किया।

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने कहा कि मोदी की गारंटी वाली गाड़ी आप सभी लोगों के गांव में आई है। इस गाड़ी के जरिए दिखाये जा रहे ऑडियो -वीडियो को सुने और योजनाओं का लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने गरीब असहाय को प्रधानमंत्री आवास, मुख्यमंत्री आवास, शौचालय, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, कृषकों को किसान सम्मन निधि, वृद्धा विधवा दिव्यांग पेंशन आदि योजनाओं से लाभान्वित किया है फिर भी किसी कारणवश  कोई लाभार्थी किसी योजना का लाभ पाने से वंचित रह गए हैं, उन्हें योजनाओं से लाभान्वित करने के उद्देश्य से भारत सरकार ने विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया है।

उन्होंने कहा कि इस चौपाल में सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित हैं, जिस किसी भी योजना का लाभ पाने से वंचित रह गए हैं मौके पर ही संबंधित स्टॉल पर जाकर अपना आवेदन करें, पात्रता की जांच करते हुए आपको योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह चौपाल गारंटी लेकर आई है कि आपके गांव में कोई भी ऐसा व्यक्ति जो योजनाओं का लाभ पाने से वंचित रह गया है और वह पात्र है, ऐसे हर व्यक्ति के लिए आज सुनहरा मौका है। चौपाल में अपना आवेदन करें और आपको योजनाओं से लाभांवित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अब आपको तहसील ब्लाक जिला मुख्यालय के चक्कर लगाने की कोई आवश्यकता नहीं है विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत सभी अधिकारी कर्मचारी आपके गांव में आए हैं, मौके पर ही अपना आवेदन कारण आपको योजनाओं से आच्छादित किया जाएगा।

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री जी द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का गांव में पहला शपथ दिलाते हुए कहा कि राज्य सरकार बेटी के जन्म से लेकर पढ़ाई विवाह तक कन्या सुमंगला योजना के तहत सुविधा मुहैया करा रही है।
इस दौरान गरिमामय उपस्थित जिला अध्यक्ष आईटी मंच हेमंत कुमार बिंद, जिला उपाध्यक्ष राजकुमार पटेल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्रीमती निर्मला राय, जोन अध्यक्ष श्याम कुशवाह, जोन अध्यक्ष राजेश मौर्य, मंडल अध्यक्ष सुजीत सिंह, मंडल अध्यक्ष राजेश सोनकर, मंडल मंत्री आशीष दुबे, रामदेव सरोज, व्यास बिंद, प्रशांत शुक्ला सहित जिला प्रोबेशन अधिकारी श्रीमती शक्ति त्रिपाठी आदि मौजूद रहें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!