News

स्मार्ट फोन पाकर खिले छात्राओं के चेहरे
0 88 बीए फाइनल की छात्राओं को बांटे गये मोबाइल
हलिया, मिर्जापुर।
शनिवार को स्थानीय कस्बा स्थित मुनिअगस्त बालिका महाविद्यालय में प्रदेश सरकार की योजना के तहत छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरित किया गया। फोन पाकर छात्राओं में खासा उत्साह देखा गया। वहीं, वक्ताओं ने छात्राओं से उक्त फोन के माध्यम से ज्ञान अर्जन करने का आह्वान किया।

महाविद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि व दीप प्रज्वलन कर किया गया। उसके बाद बच्चों ने स्वागत गान प्रस्तुत किया। उसके बाद मुख्य अतिथि पुर्व जिलाध्यक्ष भाजपा बालेन्दु मणि त्रिपाठी ने कहा कि छात्राएं देश के भविष्य की निर्माता हैं। जिसका प्रारंभ अच्छे संस्कार और शिक्षा से होता है। प्रदेश सरकार ने छात्रों के अध्ययन को सुगम बनाने के लिए यह कदम उठाया है।

विशिष्ट अतिथि प्रधान संघ अध्यक्ष शिव बाबू सेठ ने कहा कि छात्रों को आधुनिक शिक्षा से जोड़ने के लिए सरकार द्वारा निःशुल्क स्मार्टफोन प्रदान किए गए हैं। स्मार्टफोन का सदुपयोग कर अपनी शिक्षा को बेहतर बनाएं। इस अवसर पर कालेज के 88 छात्राओं को फोन वितरित किए गए। संचालन संतोष त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम में शशीपटेल,राजु दुबे, अनुराग त्रिपाठी सहित आदि मौजूद रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!