मिर्जापुर।
अपना दल (एस) के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश सरकार के प्राविधिक शिक्षा, उपभोक्ता मामले विभाग के माननीय मंत्री श्री आशीष पटेल जी ने भरुहना, पटेल चौक मिर्जापुर स्थित सांसद जनसंपर्क कार्यालय में शुक्रवार, 26 जनवरी को 75वीं गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया। इस अवसर पर जिले के समस्त पदाधिकारीगण उपस्थित रहें।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री आशीष पटेल ने कहा कि आज ही के दिन 26 जनवरी 1950 को स्वतंत्र भारत का संविधान लागू हुआ था। आज का दिन हम सभी के आत्मगौरव और सम्मान का दिन है। हम सभी भारतवासियों की यह जिम्मेदारी है कि हम अपने संविधान की महत्ता को बनाये रखे। हम सब को यह शपथ लेनी चाहिए कि हम अपने वातावरण को स्वच्छ बनाये रखेंगे एवं पर्यावरण के प्रति अपने कर्तव्यों का पूर्ण निष्ठा के साथ निर्वहन करेंगे।
गणतंत्र दिवस के मौके पर जिला अध्यक्ष इंजीनियर राम लौटन बिंद, रामबली पटेल, रामवृक्ष बिंद, दिलीप पटेल, उदय पटेल, अशोक पटेल, योगेश पटेल, रामाश्रय शर्मा, राजकुमार पटेल, शशी पटेल, तुलसीदास पाल, हर्षित पटेल, रतन जयसवाल, श्रीमती अर्चना अग्रहरि, श्रीमती राधिका बेलदार, अजय पाठक, आदि लोग उपस्थित रहें। उक्त आशय की जानकारी जिला मीडिया प्रभारी शंकर सिंह चौहान ने दी।