मिर्जापुर।
रविवार, 28 जनवरी को भाजपा जिला कार्यालय पर लोकसभा चुनाव 2024 के दृष्टिगत महत्वपूर्ण बैठक भाजपा जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि लोकसभा क्लस्टर प्रभारी राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग उ0प्र0 सरकार जी डॉ0 दयाशंकर मिश्र “दयालु” जी रहे।
मुख्य अतिथि का भाजपा जिलाध्यक्ष ने अंगवस्त्र व पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। तत्पश्चात् मुख्य अतिथि व लोकसभा क्लस्टर प्रभारी मंत्री ने तीसरी बार केंद्र में भाजपा सरकार पुनः पूर्ण बहुमत में आ रही है इसके लिए हम सभी कार्यकर्ताओं को कमर कसके तैयार रहना है। इसके लिए जिला से लेकर बूथ स्तर तक के सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को जोरों से अपने – अपने कार्य में जुट जाना है।
सभी मंडलों के कार्यक्रमों को जिला स्तर के पदाधिकारी व पूर्व पदाधिकारी अपने – अपने मंडल में बूथ समिति व पन्ना प्रमुख तक के कार्यकर्ताओं के साथ योजना बनाकर केंद्र व प्रदेश सरकार की प्रत्येक जनकल्याणकारी योजनाओं को जन – जन तक बताने का कार्य करें के साथ – साथ अनेकानेक संगठनात्मक बातों की चर्चा किया। साथ में क्षेत्रीय उपाध्यक्ष काशी क्षेत्र व जिला प्रभारी श्रीमती सरोज कुशवाहा ने गाँव चलो अभियान कार्यक्रम पर सभी जिला व मंडल पदाधिकारियों को बूथ स्तर तक बैठक कर सफल बनाने का आग्रह किया। कार्यक्रम का संचालन लोकसभा संयोजक व जिला महामंत्री दिनेश वर्मा ने किया।
कार्यक्रम में लोकसभा प्रभारी रविन्द्र नारायण पाठक, लोकसभा विस्तारक भानु प्रताप चतुर्वेदी, जिला मॉनिटरिंग प्रमुख राज कुमार जायसवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष राजू कन्नौजिया, अध्यक्ष कॉपरेटिव बैंक लिमिटेड जगदीश सिंह पटेल, जिला उपाध्यक्ष दिनेश प्रताप सिंह, अमित पांडेय, विपुल सिंह, जिला मंत्री गौरव ऊमर, रविन्द्र नारायण सिंह, जिला महामंत्री हरिशंकर सिंह पटेल, रवि शंकर पाण्डेय, जिलामंत्री हेमन्त त्रिपाठी, कौशल श्रीवास्तव, चिन्तामणि मौर्य, प्रमोद कुमार सिंह, नागेश्वर तिवारी के साथ – साथ मोर्चा के सभी जिलाध्यक्ष व मंडल प्रभारी, मंडल अध्यक्षगण तथा आई0टी व सोशल मीडिया प्रमुख उपस्थित रहे।