लाइटिंग एवं सौन्दर्याकरण का केन्द्रीय मंत्री ने विगत किया लोकार्पण
जल्द ही बनेगा सेल्फी प्वांइ्रं्ट -अनुरागपटेल
Vindhy News Bureau, Mirzapur.
जनपद में गंगा पुल पर स्थित शास्त्री पुल को जिलाधिकारी के प्रयास से सौन्दर्याकरण व लाइंटिंग का कार्य महानगरों की तर्ज पर कराया गया, जिसकी लोगों के द्वारा काफी सराहना की जा रही है। विन्ध्य विकास परिषद से कराये गये लाइटिंग व सौन्दर्याकरण के कार्य का लाकार्पण विगत शनिवार की रात्रि लगभग 09 बजे के आस-पास केन्द्रीय मंत्री परिवार कल्याण एवं स्वास्थ्य श्रीमती अनुप्रिया पटेल के द्वारा किया गया। उन्होंने इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा करते हुये कहा कि मॉ। विन्ध्यवसिनी देवी का दर्शन-पूजन करने के लिये इस रास्तु से अन्य जनपदों से आने पर नगर के इंट््री प्वाइंट हैं जहां पर इस तरह के हमेंशा-हमेंशा के लिये सजावट को देखकर लोगों के मन में जनपद के लिये एक अच्छा भाव जागृत होगा। मा0 मंत्री ने जिलाधिकारी से कहा कि इस सन्दरतम् दृष्य को देखने के लिये नगर व जनपद के लोग अवश्य आयेगें, उन्होंने कहा कि रास्ते में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो इसके लिये एक स्िान चयन कर सेल्फी प्वांइट बनाया जाये। इस अवसर पर मा0 विधायक छानवे राहुल प्रकाश ने भी इस कार्य की सराहना करते हुये कहा कि जिलाधिकारी का यह प्रयास अच्छा है, इसके साथ भर्टाली तथा चुनार पर बने गंगा पुल भी करा दिया जाये तो उन दोनों पुलों की सौन्दर्यता बढ जायेगी।
इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री अनुराग पटेल ने जनपद वासियों से कहा कि शास्त्री पुल जो हमेंशा अधेंरे में रहता था विन्ध्य विकास परिषद के द्वारा लगभग 64 लाख रूपये की लागत से पुल के दोनों तरफ 70 पोल लगाकर लाइटिंग का कार्य विद्युत यांत्रिक लोक निर्माण विभाग वाराणसी शाखा के द्वारा कराया गया प्रत्येक पोल के दोना तरफ दो-दो लाइट तथा पोल के बीच में एक-एक लाइट लगाया गया हैं उन्होंने वाराणसी, इलाहाबाद व लखनउ जैसे महानगरों में ऐसे व्यवस्थायें की गयी था परन्तु मीरजापुर के विन्ध्याचल नगर में मॉं विन्ध्यवासिनी देवी का धाम होने के कारण प्रत्येक दिन हजारों की संख्या में तथा नवरात्र व अन्य त्योहरों में लाखों की संख्या में दर्षनार्थी दूर-दरू से आते है।, आने ेवाले यात्रियों को मीरजानपर नगर में प्रेवश द्वारा पर ही अधेंरा होने के कारण लोगों के मनल अच्छा प्रभाव नहीं जा रहा था जिसके दुष्टिगत पुल पर अधेरे को दूर करने के साथ सान्दर्या करण का कार्य कराया गया। उन्होंने कहा कि पुल लाइंटिंग का कार्य इस तरु से कराया गया है शाम के समय पिकनिक स्थल के रूप में नजर आने लगा। जिलाधिकारी ने नगर वासियों से अपील करते हुये अपने परिवार के साथ पुल को देखने अवश्य जाये, जल्द ही पुल के दोनों तरफ उपयुक्त स्थान का चयन कर सेल्फी प्वाइंट भी बनाया जायेगा। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अपना दल रमाकान्त पटेल, नगर मजिस्ट््रेट सुशील लाल श्रीवास्तव, विन्ध्य पण्डा समाज के अध्यक्ष पंकज द्धिवेदी, अनुज पाण्डेय, राजेश मिश्रा, ईवओव नगर पालिका राम जी उपाध्याय, जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, अधिशासी अभियन्ता विद्युत मनोज कुमार यादव, के अलावा रामकुमार विश्वकर्मा, नितिन विश्वकर्मा के अलावा अन्य लोग उपस्थित रहे।