0 जनपद में कुल 21 परीक्षा केन्द्रो पर दो पालियों में आयोजित की गयी परीक्षा
0 जिलाधिकारी ने सकुशल व नकल विहीन परीक्षा सम्पन्न कराने के दृष्टिगत कई परीक्षा केन्द्रो का किया निरीक्षण
मिर्जापुर।
उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती परीक्षा-2024 जनपद में सकुशल व शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराया गया। शान्तिपूर्ण व नकल विहीन परीक्षा सम्पन्न कराने के दृष्टिगत जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने जनपद में भ्रमण कर कई परीक्षा केन्द्रो का निरीक्षण किया।
प्रथम पाली की परीक्षा में निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने जुबली इण्टर कालेज में परीक्षा केन्द्र के प्रत्येक कक्ष में जाकर निरीक्षण किया गया तत्पश्चात पुलिस लाइन में स्थापित परीक्षा कंट्रोल रूम में भी जाकर व्यवस्थाओं को देखा तदुपरान्त कोषागार के डबल लाक में भी पहंुचकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया।
द्वितीय पाली में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने ग्रामीण क्षेत्र के सावित्री इण्टर कालेज जमुनहिया, आर्दश इण्टर कालेज विसुन्दरपुर तथा नगरीय क्षेत्र में राजकीय इण्टर कालेज महुवरिया में पहंुचकर परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण किया गया तथा केन्द्र व्यवस्थापको/प्राचार्यो को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। इसके अतिरिक्त अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल सहित अन्य उप जिला मजिस्ट्रेट के द्वारा भी अपने-अपने क्षेत्रो में परीक्षा केन्द्र पर भ्रमणशील रहकर निरीक्षण किया गया।
जिला विद्यालय निरीक्षक अमर नाथ सिंह ने दोनो पालियो की परीक्षाओ के समाप्त होने के पश्चात बताया कि जनपद में कुल 21 परीक्षा केन्द्रो पर आयोजित प्रथम पाली में 9672 पंजीकृत परीक्षार्थियो के सापेक्ष 9262 परीक्षार्थी उपस्थित व 410 अनुपस्थित रहें इसी प्रकार द्वितीय पाली में कुल पंजीकृत 9672 परीक्षार्थियों में 9296 उपस्थित व 376 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहें।
नकल सामग्री के साथ पुलिस भर्ती परीक्षा देते दो अभ्यर्थी पकडाए
मिर्जापुर।
शनिवार, 17 फरवरी 2024 को उत्तर प्रदेश पुलिस के आरक्षी की भर्ती परीक्षा प्रथम पाली को दौरान आर.आर. इण्टर कालेज जंगी रोड थाना क्षेत्र को0कटरा मीरजापुर में 2 अभ्यर्थी नकल सामग्री लेकर परीक्षा दे रहे हैं। इस सूचना पर थाना कोतवाली कटरा पुलिस द्वारा चेकिंग करने पर परीक्षा केन्द्र से 2 अभ्यर्थियों के पास नकल सामग्री बरामद हुई। दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि उक्त नकल सामग्री को संजय कुमार मौर्या (मुख्य आरोपी) नामक व्यक्ति ने दी है। संजय कुमार मौर्या, रतन कुमार मौर्या व मुन्नू बिन्द द्वारा फर्जी पेपर बनाकर अभ्यार्थियों को पैसे लेकर बेचने का काम कर रहे थे। उक्त के सम्बन्ध में थाना कोतवाली कटरा पुलिस द्वारा नियमानुसार अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
इस सम्बन्ध में तीन व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, जिसमे संजय कुमार मौर्य पुत्र सुभाष मौर्य निवासी ग्राम बरजी मुकुन्दपुर थाना पड़री जनपद मीरजापुर, रतन कुमार मौर्या पुत्र स्व0बनवारी मौर्य निवासी पहाड़ी बरकछा थाना को0देहात जनपद मीरजापुर और मुन्नू बिन्द पुत्र होरी लाल निवासी दुल्हापुर राजपुर थाना पड़री जनपद मीरजापुर शामिल है।
नकल सामग्री के साथ पकड़े गये अभ्यर्थीगण मे सुनील कुमार मौर्य पुत्र इन्द्रदेव मौर्य निवासी भेवर करमनपुर थाना पड़री जनपद मीरजापुर, राम मूरत यादव पुत्र कैलाश यादव निवासी जयापुर थाना कोतवाली देहात जनपद मीरजापुर शामिल है।