News

15 हजार का ईनामिया गैंगस्टर सहित कुल तीन गिरफ्तार; कब्जे से अवैध पांच पिस्टल, 10 तमंचा कारतूस बरामद

अहरौरा, मिर्जापुर। पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। 17 फरवरी दिन शनिवार को अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन व क्षेत्राधिकारी आपरेशन के नेतृत्व में थाना अहरौरा पुलिस टीम द्वारा थाना अहरौरा पर मुकदमा पंजीकृत धारा 3(1) गैंगस्टर एक्ट का वांछित व 15 हजार के ईनामियां अभियुक्त राजा बाबू पुत्र भोला बिन्द (28) वर्ष निवासी सूरहा थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर तथा अन्य दो अभियुक्त पप्पू कोल पुत्र कन्हई कोल उर्फ कन्हैयालाल (34) वर्ष निवासी हरदी गुलाल पुर थाना लालगंज जनपद मीरजापुर व लक्कड़ उर्फ दिनेश मोदनवाल पुत्र दुक्खी प्रसाद (30) वर्ष निवासी रेलवे स्टेशन पीली कोठी थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर को थाना अहरौरा क्षेत्र के बरबकपुर मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 5 अवैध पिस्टल 32 बोर, 10 अवैध देशी तमंचा 315 बोर व तीन जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। भेजा जा रहा है। थाना प्रभारी निरीक्षक अमित मिश्रा ने बताया कि इनका एक संगठित गैंग है जो सीमावर्ती प्रान्त बिहार, मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ से अवैध असलहा लाकर मीरजापुर व आसपास के जनपदों में बेच देते है। जिससे प्राप्त धनराशि को आपस में बांट लेते हैं। बताया कि इन तीनो का आपराधिक इतिहास राजाबाबू पुत्र भोला बिन्द का धारा 379, 411 थाना अहरौरा, 411/414 थाना अहरौरा, धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर ये (15 हजार का इनामिया और धारा 3/25 आयुध अधि0 थाना अदलहाट, धारा 13 जुआ अधि0 थाना अहरौरा हैं।

दूसरा अभियुक्त लक्कङ उर्फ दिनेश मोदनवाल पुत्र दुक्खी प्रसाद का धारा 147/323/354/452/504/506 थाना को0 कटरा धारा 323/504/506 थाना को0 कटरा, 425/17 धारा 308/323/342 थाना को0 कटरा, धारा 3/25 आयुध अधि0 थाना कोतवाली शहर, तीसरा अभियुक्त पप्पू कोल पुत्र कन्हई उर्फ कन्हैयालाल धारा 3/8 गोवध नियंत्रण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!