News

पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा में फर्जी पश्नपत्र तैयार कर धोखाधड़ी करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

मिर्जापुर।

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर अभिनन्दन द्वारा जनपद में उ0प्र0 पुलिस आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती 2023 को निर्धारित प्रक्रियानुसार सकुशल, निर्विघ्न, निष्पक्षतापूर्ण एवं शुचितापूर्वक सम्पन्न कराने हेतु जनपद पुलिस को निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन के नेतृत्व में थाना जिगना पुलिस टीम द्वारा दिनांक 18 फरवरी 2024 को मुखबिर के सूचना के आधार पर थाना जिगना क्षेत्रांतर्गत ग्राम मनकठी से 3 नफर अभियुक्तगण अनिल कुमार बिन्द पुत्र बेचन लाल बिन्द निवासी नयेपुर थाना जिगना जनपद मीरजापुर, परमात्माप्रसाद बिन्द उर्फ पीपी पुत्र राजकिशोर निवासी मनकठी थाना जिगना जनपद मीरजापुर व विष्णु कुमार बिन्द उर्फ राजा पुत्र धर्मराज बिन्द निवासी नयेपुर थाना जिगना जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से फर्जी (कूटरिचत) दस्तावेज (पश्नपत्र) बरामद किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना जिगना पर अपराध संख्या-21/2024 धारा 420, 467,468 भादवि पंजीकृत करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय/जेल भेजा गया।

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम मे प्रभारी निरीक्षक थाना जिगना-चन्द्र प्रकाश पाण्डेय मय पुलिस टीम शामिल रहे।

अबकी बार 400 पार: नितिन

मिर्जापुर।

पूर्व जिला मीडिया प्रभारी भाजपा नितिन विश्वकर्मा ने तयं किया है कि अबकी बार 400 पार, एक बार फिर मोदी सरकार के तहत 400 आम जनता सीटी ब्लाक के लोहदी कला मे से जो जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पाऐ है। उन सभी लोगों से मिलकर भाजपा मोदी सरकार के पक्ष में आगामी लोकसभा सभा चुनाव में वोट करने की अपील की। लाभार्थी प्रधानमंत्री आवास, अन्न योजना आदि से जुडे लोगो से मुलाकात किया। इस दौरान शभू यादव सहित अन्य से संपर्क हुआ।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!