News

कछवा नगर पंचायत मे हुई सपा संगठन की समीक्षा  

मिर्जापुर।

गुरूवार, २२ फरवरी को समाजवादी पार्टी युवजन सभा के राष्ट्रीय सचिव/जिला सचिव चंदन यादव प्रभारी संगठन ने कछवा नगर पंचायत मे नगर अध्यक्ष सहित वार्ड अध्यक्ष सहित संगठन की समीक्षा की।

नगर अध्यक्ष राजेंद्र यादव ने उनके वार्ड अध्यक्षों की बारी बारी परिचय प्राप्त कराये। चंदन यादव ने कहा कि अखिलेश यादव और राहुल गाँधी दोनों नेता युवा है और पिछड़े दलित आदिवासी अल्पशंख्यक सहित सभी वर्ग मे शोषित वंचित समाज के उतपिडंन के खिलाफ सड़क से सदन तक लड़ाई लड़ रहे है। गठबंधन के साथ लोकसभा 2024 का चुनाव लड़ेंगे हम सब स्वागत करते है।

चंदन यादव ने कहाकि मिर्जापुर जिले मे एक भी उद्योग फैक्ट्री नही है। मिर्जापुर सरकारी मेडिकल कॉलेज मे हृदय रोग के डॉक्टर नही है।

मिर्जापुर मे शहर ने गली और सड़क पर बड़े बड़े गड्ढ़े खोदा गया है जिससे रोज दुर्गठना हो रहा है।  जनता का वोट लेकर जंपरतिनिधि बंद गाड़ी से चलते है पैदल और बाइक से चले तो समस्या पता चले।

नगर अध्यक्ष कछवा राजेंद्र यदव ने कहा कछवा नगर टाउन एरिया मे साफ सफाई नही होता है  एक भतौली पुल है उसपे रात को लाईट नही जलता है। राह चलने वाले हादसे के शिकार होते है। बैठक मे सतीश गौड़, सकिल अहमद, श्याम सुंदर बिंद, सुरेश भारती, अर्सद जमाल, राजू सिंह, बाला सिंह, रामू प्राजपति, सुभाष यादव, रिपु यादव, प्रदीप यादव इत्यादि संगठन के लोग उपस्थित रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!