मिर्जापुर।
संत रविदास जी के 647 वीं जयंती की पूर्व संध्या पर नगर विधानसभा के गैपुरा मंडल में गोड़सर सरपती गांव मे डां भीमराव अम्बेडकर युवा समिति के तत्वावधान मे आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने संत शिरोमणी जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन व पुष्प अर्पण कर कार्यकम का शुभारंभ किया।
भाजपा नेता मनोज जायसवाल ने संत रविदास जी को याद करते हुए कहा कि वैसे तो भारत भूमि संतो की भूमि है, लेकिन उनमे भी रविदास जी अपनी ज्ञान और दूरदर्शिता के कारण उनको संत शिरोमणि कहा जाता है। वे सच्चे समाज सुधारक थे। उनके द्बारा दिया गया कथन “मन चंगा, तो कठौती मे गंगा” ने समाज मे व्याप्त ऊंच नीच के भेदभाव को समाप्त करने मे मिल का पत्थर साबित हुआ।
देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी ने भी आज अपने संसदीय क्षेत्र व संत जी के जन्म स्थल वाराणसी में कांस्य की 25 फिट मूर्ति का अनावरण कर देश से जात पात को समाप्त कर एक सूत्र मे पिरोने का संदेश दिया है।
कार्यक्रम मे शिवचन्द्र मिश्रा जी, रमेश जी, महेश यादव जी, शिवांशु सिंह, रामसेवक बिन्द, सप्तमी निषाद, आशीष जी, नचकऊ, हिरालाल, हुबलाल, सूरज, शिवशंकर, रवि गौतम, सुजित कुमारजी, नागेन्द जी आदि उपस्थित रहे।