*प्रेस नोट*
*यातायात शाखा जनपद मीरजापुर।*
सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि दिनांक 02 मार्च 2024 को मा0 राज्यपाल महोदया उ0प्र0, श्रीमती आनन्दीबेन पटेल के जनपद मीरजापुर मे आगमन/भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत समय प्रातः 10.00 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक निम्न बिन्दओ पर आवश्यकतानुसार डायवर्जन लगाया जायेगाः-
1.मेडिकल तिराहा, दोमुहियां, डीएम आवास, फतहा चौकी तिराहा, अशोका स्वीट के पास चौराहा, कचहरी चौकी तिराहा,शैलेश तिराहा, संकट मोचन मन्दिर, वासली गंज चौराहा, गिरधर चौराहा, आबकारी तिराहा, रमईपट्टी तिराहा, तरकापुरमोड़, कजरहवा पोखरा चौराहा, तहसील चौराहा, शुक्लहा तिराहा, भरूहना चौराहा, पथरहियां ओवर ब्रिज, बथुआ तिराहा, गांधीघाट पुलिया, लोहंदी महावीर तिराहा, सबरी चौराहा, बैरहवा चौराहा, नटवा तिराहा, शास्त्री ब्रिज तिराहा, दूधनाथ तिराहा हाइवे, अमरावती चौराहा, पटेगरा नाला तिराहा मेन हाइवे, पटेगरा नाला चौराहा, पुरानी वीआईपी मार्ग, कालीकोह तिराहा, अष्टभुजा गेस्ट हाउस मोड़ चौराहा आदि।
2.आमजनमानस से अनुरोध है कि समय प्रातः 10.00 से वीआईपी कार्यक्रम के समाप्ति तक इन प्रमुख तिराहों/चौराहों पर अनावश्यक आवागमन से बचें।
3.यह डायवर्जन वीआईपी महोदया के भ्रमण के दौरान आवश्यकतानुसार लागू किया जायेगा।
4.उपरोक्त प्रतिबन्ध से एम्बलेंस, पुलिस, अग्निशमन,आदि इमरजेंसी वाहन मुक्त होंगे।
इस डायवर्जन के सम्बन्ध में लगे अधि0/कर्मचारी गण उच्चाधिकारीगण से वार्ता कर के ही किसी वाहन को अवमुक्त करेंगे।
*आमजनमानस से अनुरोध है कि यातायात सुगम बनाने में सहयोग प्रदान करें।*