News

लोस चुनाव तैयारी में जुटा प्रशासन: सीओ नक्सल ने फोर्स के रुकने की व्यवस्था संग मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण

0 सीओ मड़िहान ने ग्रामीणों क्षेत्र के संवेदनशील, अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण

अहरौरा, मिर्जापुर।

लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर रविवार को मतदान केंद्रों का सत्यापन किया गया। नक्सल सीओ मड़िहान मुनेंद्र पाल सिंह व थाना प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मतदान की अहम कड़ी बूथों का सत्यापन किया। वे वनस्थली महाविद्यालय, जयहिन्द विद्या मन्दिर इंटर कॉलेज, नगर पालिका इंटर कॉलेज, गंगा देवी बालिका इंटर कॉलेज में फोर्स को रुकने की व्यवस्था को परखा और बूथों पर पेयजल, वाहन आवागमन, विद्युत सुविधा, शौचालय, स्नान घर पूरी तरह से सही पाई गई है। जिसमें से गंगा देवी बालिका इंटर कालेज के परिसर में कुछ दिक्कतें पाई गई जिसपर सीओ मड़िहान द्वारा एसडीएम चुनार को अवगत करा दिया गया।

उसी दौरान नगर कस्बा में कुल 8 मतदान केंद्र है, पट्टीकला में स्थित जयहिन्द विद्या मन्दिर इंटर कालेज पट्टी में दो बूथ संख्या 251, 252, दूसरा मतदान केंद्र प्राथमिक विद्यालय में चार बूथ संख्या 258, 259, 260, 261, तीसरा मतदाता केंद्र सामुदायिक भवन नगर पालिका में एक बूथ संख्या 257 चौथा मतदान केन्द्र सत्यानगंज में स्थित नगर पालिका इंटर कालेज में तीन बूथ संख्या 246, 247, 248, पांचवा मतदाता केन्द्र कन्या पाठशाला कंपोजिट विद्यालय में बूथ 241, 242, छटवां मतदान केन्द्र पट्टीखुर्द के बालिका इंटर कालेज में तीन बूथ संख्या 243, 244, 245 और सातवां मतदान केन्द्र जूनियर हाईस्कूल विद्यालय में एक बूथ 249, आठवां मतदान केंद्र निर्मला पहाड़ी पट्टीकला सामुदायिक भवन में दो बूथ संख्या 255, 256 हैं।

इसके बाद सीओ ने ग्रामीणों क्षेत्रों के संवेदनशील तथा अतिसंवदेनशील मतदान केंद्रो के बूथों का निरीक्षण किया। सीओ मड़िहान मुनेंद्र पाल सिंह ने बताया कि चुनाव के दौरान चार विद्यालयो में फोर्स रुकने की व्यवस्था पेयजल, वाहन आवागमन, विद्युत सुविधा, शौचालय, स्नान घर पूरी तरह से सही पाई गई है। जिसमें एक विद्यालय में दिक्कत आने पर चुनार एसडीएम को अवगत करा दिया गया। वही कस्बे में कुल आठ मतदान केंद्रों के साथ ग्रामीणों क्षेत्रों के संवेदनशील तथा अतिसंवेदनशील सभी बूथों का निरीक्षण कर सत्यापन की रिपोर्ट भेजी जा रही हैं।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!