मिर्जापुर।
मोदी सरकार से लाभ पाए लाभार्थियों से लाभार्थी सम्पर्क अभियान के तहत बथुआ प्रथम शक्ति केन्द्र के भाजपा बूथ के कार्यकर्ता के साथ लाभ पाऐ लाभार्थी प्रधानमंत्री आवास, उज्ज्वला गैस, जनघन खाता धारकों, आयुष्मान स्वास्थ्य योजना के लाभार्थियों से मिलकर मोदी जी से जुडने के लिए 9638002024 पर मिस्ड काल कराकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पत्र सौपा।
लाभार्थियों से जनसम्पर्क के दौरान पूर्व जिला मीडिया प्रभारी भाजपा नितिन विश्वकर्मा ने कहाकि लाभार्थियों की समृद्धि मोदी की गारंटी है। जब देश के गरीब, युवा, किसान और महिलाओं का विकाश होगा, तभी देश का विकाश होगा।
आज देश में गरीब कल्याण, महिला सशक्तिकरण, युवा उत्थान एवं किसान सम्मान का नया अध्याय लिखा जा रहा है। वर्ष 2014 से अब तक 25 करोड़ लोग स्वास्थ्य, शिक्षा और जीवन स्तर के मामले में गरीबी से बाहर आए है। भाजपा सरकार की योजनाओं का बड़ा लाभ इन चार जातियों गरीब, युवा, किसान और महिला को सबसे ज्यादा मिला है। 30 लाख़ करोड़ रुपये से ज्यादा सीधे गरीब, किसान, महिला और युवा लाभार्थियों के बैक खाते में ट्रांसफर किए गए हैं। गांव गांव में बिजली पहुंचाई, हर घर नल से जल पहुँच रहा है।
करोड़ों लोगों के लिए आयुष्मान योजना और जन औषधि केन्द्र वरदान साबित हो रहा है। लाभार्थी सम्पर्क अभियान में मुख्य रूप से शक्ति केन्द्र संयोजक गुलाब प्रजापति, मनोज केशरी, सजय केशरी, अंकुर गुप्ता, शशि जयसवाल, विजय यादव, राम नरायण साहू आदि प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे।
गांव चलो अभियान के तहत लोगो को बता केंद्र सरकार की उपलब्धियां
अहरौरा, मिर्जापुर।
जिगना ग्राम सभा के हुसैनपुर, हनुमानपुर, बगहिया व डोहरी गांव में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने गांव चलो अभियान के तहत लाभार्थियों से मिलकर उन्हे पीएम नरेंद्र मोदी के जन कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया। इसके साथ ही टोल फ्री नंबर पर मिस्ड काल कराया।
बीजेपी मंडल उपाध्यक्ष रमेश बहेलिया, सभासद कुमार आनंद के नेतृत्व में लाभार्थियों से संपर्क करते हुए बताया कि शहरी क्षेत्रों के साथ ही गावों का तेजी से विकास हुआ है। सभी वर्गों को पात्रता के हिसाब से हक मिल रहा है। गांव में खुशहाली बढ़ रही है। भाजपा ने आम जनता का सम्मान बढ़ाया है।
पिछली बार से भी ज्यादा बहुमत इस बार भाजपा को मिलने जा रही है। आम जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में खुद को गौरवान्वित महसूस कर रही है। हमें गावों में जाकर केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को और विस्तार से बताना है। इस दौरान रामआसरे सोनकर, राम शरण, हंसलाल, रामदुलार सहित अन्य रहे।