0 सभी को जागरूक करना हमारा लक्ष्य: अताउल अंसारी, अध्यक्ष भदोही साइकिलिंग क्लब
मिर्जापुर।
भदोही साइकिलिंग क्लब के तत्वाधान में अताउल अंसारी की अध्यक्षता में लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए प्रत्येक सप्ताह की तरह आज भी सुबह भोर में गोपीगंज बड़ा चौराहा से एक साइकिलिंग यात्रा मिर्ज़ापुर जनपद के लिए निकाली गयी। तड़के भोर में सुबह 5:00 बजे सभी साइकिल चालक गोपीगंज बड़ा चौराहा पर पहुँच गए।
साइकिल यात्रा आरंभ होकर कालीदेवी, ककराही, गोपपुर, जगन्नाथपुर, डोमनपुर, नरउर होते हुए मिर्ज़ापुर जनपद में प्रवेश करके हनुमान नगर, चेतगंज, पखवईया, तिलठी, श्रीपट्टी, मवैया, चिल्ह, इमामबाड़ा, पक्के घाट होते हुए घंटाघर पहुंची। वहां पहुँचने पर मिर्ज़ापुर शहर के चेयरमैन श्याम सुन्दर केशरी ने अपनों समर्थकों के साथ सभी का स्वागत किया और कहाकि स्वस्थ रहना है तो सभी को सुबह उठना ही होगा। पहले पारंपरिक आवागमन का साधन साइकिल ही हुआ करता था। सभी लोग आस पास के काम साइकिल से करते थे, जिससे उनके शरीर का एक व्यायाम होते था और वे निरोग रहते थे।
सभी मिर्ज़ापुर निवासियों से निवेदन है कि आस पास के काम साइकिल से करे जिससे उनका आर्थिक लाभ हो, प्रदुषण कम हो और वो स्वस्थ भी रहे। चेयरमैन ने साइकिल यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और स्वयं साइकिल लेकर यात्रा में शामिल हुए। साइकिल यात्रा पुनः आरंभ होकर घंटाघर, वासलीगंज चौराहा का भ्रमण करते हुए स्वस्थ रहे मस्त रहे, करो योग रहो निरोग, हम सबने ये ठाना है, यूपी को स्वस्थ्य बनाना है, सुबह की हवा सौ रोगों की दवा, भारत माता की जय, वन्दे मातरम का नारा लगाते हुए लोगों को सुबह उठने, योग, व्यायाम करने, साइकिल चलाने के फ़ायदे के बारे में जागरूक करते हुए तरकापुर संकट मोचन मंदिर के सामने समापन हुआ।
बताते चले की पुरे गुलाब गोपीगंज निवासी अताउल अंसारी की अध्यक्षता में लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए प्रत्येक सप्ताह पिछले दो वर्ष से साइकिल यात्रा निकाली जा रही है। इस क्रम में पूर्व में ये साइकिल यात्रा कई प्रदेश में पहुचकर लोगो को जागरूक करने का कार्य कर रहे हैं और अब इनके इस मुहिम में जिले के कई चिकित्सक, अधिकारी, अधिवक्ता, अध्यापक, युवा, समाजसेवी, जनप्रतिनिधि भी सम्मिलित होकर स्वास्थ्य जागरूकता के लिए प्रत्येक सप्ताह को साइकिल यात्रा में सम्मिलित हो रहे हैं।
साइकिल यात्रा में अताउल अंसारी, विपिन राय, प्रवीण सिंह टंडन, नन्द किशोर, चक्रवीर सिंह, अरुण केशरी, जगदीश यादव, शक्ति राठौर, अजहर जमाल, डॉ0 अशरफ अली, महेंद्र यादव आदि रहे।