News

2024 में मोदी को पुनः प्रधान सेवक बनाने का लिया संकल्प

मिर्जापुर।

रन फॉर नेशन- रन फॉर मोदी जिस प्रकार से प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में शक्ति यानी कि हमारे देश की महिलाओं को समर्पित अनेकानेक योजनाओं को चाहे वह उज्ज्वला योजना हो, सुकन्या समृद्धि योजना हो, उजाला योजना हो, मुद्रा लोन योजना, ड्रोन दीदी योजना, लखपति योजना हो इन तमाम योजनाओं के माध्यम से प्रधानमंत्री ने आज एक गारंटी सुनिश्चित की है। वह गारंटी है कि प्रधानमंत्री की महिलाओं को लेकर समर्पित है और उनके  नेतृत्व में महिलाओं का विकास और महिलाओं द्वारा ही विकास हो यह लगातार आपके काम के माध्यम से सिद्ध किया जा चुका है और आगे भी यह विकास की धारा निरंतर अग्रसर होगी, इसकी भी प्रधानमंत्री जी की गारंटी है। महिलाओं द्वारा इसी संकल्पित भाव को प्रदर्शित करने के लिए 988 जिलों में महिलाओं ने बढ़ – चढ़कर महिला शक्ति वंदन कार्यक्रम के अंर्तगत मैराथन दौड़ में मीरजापुर में बहनों ने भागीदारी की और प्रधानमंत्री जी के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट करते हुए आने वाले लोकसभा चुनाव 2024 में उनको पुनः प्रधान सेवक बनाने का संकल्प लिया।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रेमशीला सिंह, विशिष्ट अतिथि दिनेश वर्मा जी एवं जिला कार्यालय भाजपा से 150 बहनों ने भागीदारी की। कार्यक्रम में महिला मोर्चा जिले, प्रदेश, क्षेत्र तथा मंडल की सभी बहनों ने भागीदारी की। उक्त जानकारी कार्यक्रम संयोजिका सुनीता शर्मा जिला उपाध्यक्ष महिला मोर्चा ने दिया।

लाभार्थी की समृद्धि, मोदी जी की गारंटी 

मिर्जापुर। 

सोमवार को कलेस्टर प्रभारी योगी सरकार मे राज्यमंत्री दया शंकर मिश्र दयालु, लोकसभा प्रभारी आर एन पाठक मिर्ज़ापुर स्थित बूथ संख्या 394, स्टेशन वार्ड, पुरानी दशमी सेक्टर में “लाभार्थी संपर्क अभियान” के अंतर्गत डबल इंजन की भाजपा सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से भेंट की व केंद्र सरकार की उपलब्धियों पर आधारित पत्रक वितरित किया।

लाभार्थियों से जनसम्पर्क में मुख्य रूप से लोकसभा संयोजक दिनेश वर्मा जी, पिछड़ा मोर्चा के जिला अध्यक्ष रामकुमार विश्वकर्मा, प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के जिला संयोजक जाह्नवी तिवारी, नितिन विश्वकर्मा, सभासद महामंत्री विजय प्रजापति, जिला एवं नगर के प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!