News

स्टोन कटर प्लांट में पत्थर से दबकर मजदूर की मौत, परिजनों ने सड़क पर शव रखकर किया चक्का जाम

0 चक्का जाम लगभग एक घण्टे तक आवागमन बाधित रहा, थाना प्रभारी निरीक्षक के समझाने बुझाने के बाद, जाम खुला

0 पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों के मांगो को लेकर, प्लांट संचालक से की बात

अहरौरा, मिर्जापुर।

क्षेत्र के बाराडीह में स्थित सौरभ स्टोन कटर प्लांट में काम करने वाले मजदुर शिव कुमार पटेल पुत्र स्वर्गीय रामधनी पटेल (37) वर्ष निवासी ग्राम कन्हईपुर थाना अहरौरा, मशीन चलाते समय पत्थर से चोट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन के बिना बताए प्लांट के सहकर्मियों द्वारा घायल को इलाज हेतु ट्रामा सेन्टर वाराणसी एडमिट करा दिया गया जहां इलाज के दौरान घायल शिवकुमार की मौत हो गयी। ट्रामा सेन्टर वाराणसी में मृतक की पंचनामा की कार्यवाही की गई।

उसी दौरान परिजनों द्वारा वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर स्थित बाराडीह कटर प्लांट के पास शव सड़क पर रखकर चक्का जाम कर दिया। ये जाम एक घण्टे तक चलता रहा जिससे आवागमन बाधित रहा। इसके बाद थाना प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह मय पुलिस पीएसी बल के साथ मौके पर पहूंचकर परिजनों को समझा बुझाकर आवागमन को सुचारू रूप से चालू करवाया गया। और शव को सड़क से हटाकर सौरभ कटर प्लांट के पास रखकर अपनी मांगों को लेकर अड़े रहे। वही  परिजनों का कहना है कि शिवकुमार एक गरीब मजदूर है उसके मौत हो जाने से परिवार का जीवन यापन कौन करेगा, जिससे परिजन अपनी मांगों को अड़े रहे।

थाना प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह ने मृतक परिजनों के मांगो के लेकर कटर प्लांट संचालक महेन्द्र सिंह से बातचीत करने के बाद, शव को परिजन दाह संस्कार के लिए ले गए। मृतक के शादी मनीषा से पन्नुगंज सोनभद्र में हुई थी, एक 5 का वर्ष पुत्र, एक तीन वर्ष की पुत्री और माता पैर से दिव्यांग है। वही शिवकुमार कटर प्लांट पर मजदुरी करके, परिवार का जीवन यापन करता था।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!