जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बेसिक शिक्षा विभाग की जिला अनुश्रवण समिति/टास्क फोर्स की मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न
मीरजापुर।
जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बेसिक शिक्षा विभाग के जिला अनुश्रवण समिति एवं टास्क फोर्स की बैठक कर मासिक समीक्षा प्रगति की गयी। बैठक में 19 पैरामीटर्स पर विकास खण्डवार शहरी एवं ग्रामीण संतृप्तीकरण की स्थिति, निर्माण कार्यो की स्थिति एस0आर0जी0, ए0आर0पी0 एवं डायट मेंण्टर द्वारा सपोर्टिव सुपरविजन, विद्यालयों को निपुर्ण बनाये जाने की स्थिति, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों की स्थिति व मिड डे मील सहित अन्य बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा की गयी।
बैठक में विकास पटेहरा, छानबे व सिटी के ए0बी0एस0ए0 के द्वारा मानक के अनुसार स्कूलो का निरीक्षण न किये जाने के कारण बच्चों की उपस्थिति कम होने के कारण खड शिक्षा अधिकारी पटेहरा को प्रतिकूल प्रविष्ट व खण्ड शिक्षा अधिकारी छानबे व सिटी का अग्रिम आदेश तक वेतन रोकने का निर्देश दिया। कम्पोजिट प्राथमिक विद्यालयों में सुन्दरीकरण, छात्रो के लिये शौचालय, लाइब्रेरी, पेयजल आदि व्यवस्थाओं के लिये दिये गये व्यय धनराशि की समीक्षा कर प्रगति की जानकारी ली गयी।
जिलाधिकारी ने सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि अपने क्षेत्रान्तर्गत 10 प्रतिशत ऐसे विद्यालयों को चिन्हित करते हुये फोटोग्राफ सहित सूूची उपलब्ध कराये जहां पर विद्यालयों के सुन्दरी करण व सुविधाए मुहैया कराने के दृष्टिगत क्या-क्या कार्य कराये गये हैं। उन्होने कहा कि इसके अतिरिक्त 10 से 15 प्रतिशत अन्य विद्यालयों का भी सुन्दरीकरण कराते हुये कार्यवाही सुनिश्चित करें।
कस्तूरबा गांधी विद्यलायों की स्थिति का निरीक्षण के लिये बनाये गये महिला नोडल अधिकारियों के द्वारा निरीक्षण आख्या प्रस्तुत न किये जाने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि कस्तूरबा गांधी विद्यालयों का निरीक्षण कराते हुये निरीक्षण आख्या मगवाना सुनिश्चित करें।