News

श्रीमद् भागवत कथा के प्रथम दिन निकाली गई भव्य कलश शोभा यात्रा

नारायनपुर, मिर्जापुर।
नारायनपुर विकास क्षेत्र के मिल्कीपुर में श्रीमद्भागवत कथा महापुराण के प्रथम दिन भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई। यह आयोजन गीता सिंह एवं डॉ जैदीप सिंह प्रबंधक गीतांजलि हॉस्पिटल एवं विभाग मंत्री विश्व हिंदू परिषद काशी प्रान्त द्वारा आयोजित की गई है। समस्त ग्राम वासियों व क्षेत्र वासियों के कल्याणार्थ व विश्व हिंदू परिषद काशी प्रांत के योजना के अंतर्गत आयोजन किया गया है। प्रथम दिन सैकड़ो की संख्या में छोटा मिर्ज़ापुर के देवी घाट से वैदिक पूजा करते हुए कलश में गंगाजल लेकर सैकड़ो की संख्या में महिला एवं पुरुष भव्य कलश शोभा यात्रा निकले।

शोभायात्रा में हाथी, घोड़े, रथ, ढोल नगाड़े के साथ राधा रानी एवं बाबा विश्वनाथ के जयकारों के साथ महिलाएं गीत गाती हुई गंगा घाट से कथा स्थल तक शोभायात्रा निकाली गई। कथा में श्रीकृष्ण की लीलाओं का रसपान हेतु श्रीमद्भागवत सप्ताह संगीत एवं झांकी का आयोजन किया गया है। कथा सायं तीन बजे से रात्रि आठ बजे तक गीतांजलि हॉस्पिटल मिल्कीपुर में आयोजित है।

भव्य कलश शोभा यात्रा के दौरान विद्या भूषण दुबे प्रांत उपाध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद, अमित पाठक विभाग संगठन मंत्री, अशोक सिंह बजरंग दल जिला सहसंयोजक, आचार्य सूर्यकांत मिश्रा, कुलदीप दुबे, कथा वाचक प्रभाकर प्रयागराज, ग्राम प्रधान छोटा मिर्ज़ापुर प्रियंका सिंह, संगीता सिंह, शिव कुमारी, सुधा सिंह, अर्चना सिंह, उषा देवी, कमला देवी, सुजीत साहनी, इंद्रावती देवी, कविता देवी, साधना सिंह, मनदीप सिंह, प्रियांशु सिंह, वैभव शिवम, अमन, तेजू यादव सहित सैकड़ो की संख्या में क्षेत्रीय जनमानस उपस्थित रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!