0 अहरौरा थाना क्षेत्र में सीओ ने सैकड़ो मिलिट्री फोर्स के साथ पैदल रूट मार्च किया गया
अहरौरा, मिर्जापुर।
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एरिया डोमिनेशन के तहत पुलिस प्रशासन ने अहरौरा थाना क्षेत्र के ग्रामीण व नगरीय इलाकों में सैकड़ो मिलिट्री फोर्स के साथ सुरक्षा का अहसास कराया। सीओ ने सीधे लहजे में चेतावनी दी कि अगर लोकसभा चुनाव में किसी ने व्यवधान पहुंचाने की कोशिश की तो उसकी खैर नहीं। मतदाताओं से कहा कि पुलिस-प्रशासन उनकी रक्षा के लिए खड़ा है। निर्भीक होकर मतदान केंद्र पर जाएं और वोट करें।
सीओ मड़िहान नक्सल अमर बहादुर के साथ अतिरिक्त निरीक्षक अरविंद कुमार चौहान, नगर चौकी प्रभारी मनोज रॉय, इमलिया चट्टी चौकी प्रभारी दिलीप कुमार गुप्ता, एसआई शेषधर शाहनी, बिपिन राय और सीएपीएफ पुलिस फोर्स का काफिला स्थानीय थाने से सुबह निकलकर चुनार चौराहा, कुदारन से जिगना, चितविश्राम से मोहिनुद्दीनपुर, चकिया तिराहा जुड़ुई, दुर्गा मंदिर से मानिकपुर, महुली तिराहा से सरिया, चुनार चौराहा से सोनपुर, पटिहटा से खुटहा, इमलिया चट्टी से भुड़कुड़ा के सभी क्रिटिकल मतदान केंद्र व वल्नरेबल मतदान केंद्रो का किया निरीक्षण।
सीओ मड़िहान ने कहा कि लोकसभा चुनाव बेहद महत्वपूर्ण है। इसलिए इस चुनाव में प्रत्येक मतदाता को वोट डालने मतदान केंद्र पर अवश्य जाना चाहिए। सभी मताधिकार का प्रयोग करें। और उन्होंने कहा कि वोट डालने के दौरान कोई अराजकतत्व परेशान करता है या खलल डालता है तो तत्काल पुलिस को सूचना दे ताकि कड़ी से कड़ी कार्यवाही हो सकें।
डीसीएम के टक्कर से एक बाईक सवार की मौत, दो घायल
चुनार, मिर्जापुर। थाना अदलहाट अन्तर्गत कोलना निवासी अभिषेक सिंह (20) वर्ष पुत्र सर्वेश सिंह गाँव के ही अपने दो मित्र प्रिंस व अमन के साथ पल्सर बाईक से शुक्रवार को सक्तेशगढ स्थित परमहंस आश्रम घुमने के लिए जा रहा था कि दुर्गा मंदिर से आगे लगभग ग्यारह बजे तीब्र गति से जारही डीसीएम वाहन ने पिछे से टक्कर मार दिया, जिससे अभिषेक का मौत घटना स्थल पर ही हो गया और दो अन्य साथी गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर पहुचे चक गंभीर चौकी इंचार्ज हरिकेश सिंह शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायलों को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चेचरी मोड ले गए जहाँ चिकित्सक ने दोनों घायलों को ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।मृतक अपने माता पिता का एकलौता पुत्र और बीएससी एजी का छात्र था।
अनियंत्रित होकर स्कूटी गिरी, दो छात्रा घायल
अहरौरा, मिर्जापुर। नई बस्ती चकिया चन्दौली निवासी सुआंजली पुत्री सियाराम (16) वर्ष, आराध्य पुत्री चेतन (16) वर्ष, दिन शुक्रवार की शाम को स्कूटी से अहरौरा क्षेत्र के अधवार गांव में बहन के यहां जा रही थी तभी वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर स्थित क्षेत्र के बजाज एंजेसी के समीप स्कूटी अनियंत्रित हो गई और दोनों गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना पर पहूंचे एसआई बिपिन राय, शेषधर शाहनी घायलों को को अहरौरा सिएचसी भिजवाया इलाज के लिए जहां पर चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार कर सुरक्षित घर भेज दिया।
अज्ञात वाहन के चपेट में आने से बाइक सवार तीन घायल
अहरौरा, मिर्जापुर। स्थानीय थाने के समीप अज्ञात वाहन के चपेट में आने से बाइक सवार तीन युवक घायल हो गये।
थाना गड़वा सिंगरौली निवासी राजकुमार सिंह पुत्र हीरालाल (30) वर्ष, हिरावन पुत्र कतवारू सिंह (31) वर्ष, रामकृपाल सिंह पुत्र मोहर सिंह (26) वर्ष एकहि बाइक पर तीन सवार होकर अहरौरा थाना क्षेत्र में किसी क्रेशर प्लांट पर कार्यकरने जा रहा था तभी थाना के समीप अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दिया और बाइक सवार तीनो गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने तत्काल अहरौरा सीएचसी इलाज के लिए भिजवाया, जहां पर चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार करने के बाद घायल राजकुमार सिंह को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया, वही दो घायल को प्राथमिक उपचार के बाद सुरक्षित क्रेशर प्लांट पर भेज दिया।