0 प्रधानमंत्री आवास लाभार्थियों को सौपी चाभी, 13 दिव्यागों को दिया ट्राई साइकिल का किया वितरण
विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, मिर्जापुर।
मंत्री परिवार कल्याण एवं स्वास्थ्य भारत सरकार श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने शनिवार को राजकीय इंटर कालेज महुवरिया के मैदान लोक निर्माण विभाग के द्वारा आयोजित एक समारोह में ’’सरकार का संकल्प-सडकों को हो कायकल्प’’ अभियान के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2019-20 में सम्पादित कराये जाने वाले 290 सडकों का शिलान्यास किया। इसी क्रम मंत्री जी के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्भियों को स्वीकृति पत्र व चाभी प्रदान किया तथा 13 दिव्यांग जनों को उनके जीवन स्तर को सुधारने के लिये ट््राई साइकिल का वितरण किया। मंत्री जी के द्वारा जिन 290 सडकों का शिलान्यास किया गया उसकी कुल लम्बाई 440-68 किलोमीटर तथा लागत 3525-44 लाख है। शिलान्यास सडकों में सर्वाधिक विकास खण्ड छानवे में 115 सडक, मडिहान में 58, मझंवा में 49, चुनार में 45 तथा मीरजापुर सिटी विकास खण्ड में 23 सडकों का शिलान्यास किया गया। आयोजित कार्यक्रम में मंत्री जी के द्वारा प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण के लाभार्थियों को चाभी तथा स्वीकृति पत्र तथा 13 दिव्यांग जनों को उनके जीवन स्तर में सुधार लाने के लिय ट््राई साइकिल का भी वितरण किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुये कहा कि वर्तमान सरकार के द्वारा गांव के लोगों के आवागमन की सुविधा को देखते हुये सडकों का जाल बिछाने का कार्य किया गया इसी क्रम में वर्ष 2019-20 में 290 सडकों को विभिन्न विकास खण्डों के निर्माण कराने के लिये आज शिलान्यास किया गया। उन्होंने अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग को निर्देशित करते हुये कहा कि सडकों के निर्माण में गुणवत्ता के साथ खिलवाड किसी स्तर पर बर्दास्त नहीं किया जायेगा। यह कि सडकों को इस तरह से बनाया जाये ताकि हर मौसम में सडक सही रहे। उन्होंने कहा कि गरीब व निर्धन परिवारों को भारत सरकार के द्वारा संचालित प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत 25 वर्गमीटर में आवास बनवाने के लिये तीन किश्तों में प्रथम किश्त 44 हजार, दूसरी किश्त 76 तथा तीसरी किश्त 10 हजार कुल एल लाख 30 हजार रूपया दिया जा रहा है। मंत्री ने कहा कि जनपद मीरजापुर इस वित्तीय वर्ष 7526 आवास लक्ष्य के सापेक्ष अभी तक 5634 आवास पूर्ण करा लिये गये हैं। आयोजित कार्यक्रम में 13 दिव्याजनों को ट््राई साइकिल का भी मंत्री जी के द्वारा वितरण किया गया। कहा कि दिव्यांगजनों के जीवन को सुधारने के लिये भारत सरकार तथा उत्तर प्रदेश सरकार कटिवद्ध है। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अपना दल रमाकान्त पटेल, मुख्य विकास अधिकारी पिंयंका निंरजन, जिला दिव्यांग जन कल्याण अधिकारी दिव्या शुक्ला, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0 रिषि मुनी उपाध्याय के अलावा अन्य सभी अधिकारी व जन प्रतिनिधि उपस्थित रहें।