मिर्जापुर।
भरूहना स्थित विंध्यवासिनी महाविद्यालय के भूगोल विभाग के द्वारा बुधवार को छात्र छात्राओं का एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन कर उन्हें चुनार किला, राज दरी, देव दरी आदि स्थानों पर ले जाया गया । साथ ही उन सभी स्थानों की भौगोलिक जानकारी से उन्हें अवगत कराया गया। भ्रमण के दौरान छात्रा छात्राओं ने अपने विषय के ज्ञानार्जन के साथ साथ पिकनिक का भी आनन्द लिया।
इस शैक्षणिक भ्रमण का सफल आयोजन भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ कैलाश नाथ यादव के द्वारा किया गया, जिसमें महाविद्यालय परिवार के प्रत्येक सदस्य ने अपना अमूल्य योगदान दिया।
महाविद्यालय के अध्यक्ष डॉ नीरज त्रिपाठी ने इस शैक्षणिक भ्रमण के सफल आयोजन के लिए महाविद्यालय परिवार के प्रत्येक सदस्यों की सराहना की और महाविद्यालय में अध्ययनरत समस्त छात्र छात्राओं के सम्पूर्ण व्यक्तित्व विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रवीण कुमार सेठी ने भी इस शैक्षणिक भ्रमण के दौरान स्वयं उपस्थित रह कर छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।