News

अवकाशप्राप्त हो रहे प्रधानाचार्य ध्रुव बिन्दु सिंह का अभिनन्दन संग पौधरोपण 

मिर्जापुर।

अनिल कुमार सिंह ग्रीन गुरु प्रवक्ता शारीरिक शिक्षा शान्ति निकेतन इण्टर कॉलेज पचोखरा मीरजापुर द्वारा 1जुलाई 2015 से लगातार प्रति दिन किये जा रहे पौध रोपण के 3197 वें दिन के क्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य ध्रुव बिन्दु सिंह के अवकाश ग्रहण करने के अवसर पर आयोजित अभिनन्दन समारोह के दौरान अनिल कुमार सिंह ग्रीन गुरु ने प्रधानाचार्य का माल्यार्पण कर अभियान का कैप, बैग व प्रभु श्री राम की प्रतिमा के साथ कलमी आम का पौध भेंट कर अभिनन्दन करने के साथ प्रधानाचार्य की पुत्री डॉ. मधुलिका सिंह असिस्टेंट प्रोफेसर बॉटनी गुरु घासी दास केन्द्रीय विश्वविद्यालय बिलासपुर छत्तीसगढ़ को सरदार पटेल की प्रतिमा के साथ लीची का पौध भेंट किया।

दामाद डॉ. राजीव कुमार सिंह उद्यान बैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र, बक्सा जौनपुर को अभियान का कैप, बैग, मां विंध्यवासिनी की प्रतिमा के साथ अमरूद का पौध भेंट करने के पश्चात डॉ. राजीव कुमार सिंह के  साथ कार्यवाहक प्रधानाचार्य बनने वाले अनिल कुमार सिंह,ग्रीन गुरु जी ने विद्यालय परिसर में गुलाब के पौध का रोपण राजेश कुमार व अनुज कुमार के सहयोग से किया।

अभिनन्दन समारोह के दौरान ग्रीन गुरु के साथ विद्यालय के पूर्व प्रधान लिपिक,राम कुमार सिंह, भूगोल प्रवक्ता, अवधेश राम कंप्यूटर शिक्षक, इरफान, विद्यालय की अंश कालिक शिक्षिकाएं मालती सिंह तथा प्रीति सिंह व परिचारिका,दुर्गावती देवी तथा एम. डी. एम. की दाई के साथ उमचारन दुबे मौजूद रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!