News

वरिष्ठ कार्यकर्ताओ को सम्मानित कर मनाया गया गंगा प्रभात शाखा का वार्षिकोत्सव; स्वयंसेवकों ने शाखा मे नित्यप्रति सीखे जाने वाले दक्षताओ का किया प्रदर्शन 

मिर्जापुर।

नगर के घंटाघर मैदान मे लगने वाली आरएसएस की हनुमान शाखा का वार्षिकोत्सव रविवार को धूमधाम से मनाया गया। पूर्ण गणवेशधारी सवंयसेवको ने नियमित शाखा मे सीखे गये खेल, योग, आसन, व्यायाम, प्राणायाम, दंड, नियुद्ध, सूर्य नमस्कार, समता आदि का प्रदर्शन कर अपनी दक्षताओ का प्रदर्शन समाज के बीच किया।

साथ ही वरिष्ठ संघ कार्यकर्ताओ को माल्यार्पण कर अंगवस्त्रम ओढ़ाकर और यथार्थ गीता भेटकर सम्मानित किया गया। तदुपरान्त सह विभाग बौद्धिक शिक्षण प्रमुख संतोष का पाथेय स्वयंसेवकगण को प्राप्त हुआ। इससे पूर्व मुख्य वक्ता ने संघ संस्थापक डा हेडगेवार एवं गुरूजी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

उद्बोधन मे सह विभाग बौद्धिक शिक्षण प्रमुख ने कहाकि शाखा जीवन मे तमाम चुनौतिया आती है, किन्तु स्वयंसेवक प्रतिकूल वातावरण को भी अनुकूल बना लेता है। नाम और पहचान के लिए नही, बल्कि वह देश और समाज के लिए कार्य करता है और इसका स्थान संघ स्थान है। शाखा पर ही कुछ नया करने का सुअवसर मिलता है। पूर्व के अनगिनत स्वयंसेवको के त्याग और समर्पण भाव का परिणाम है कि आरएसएस का सौवा वर्ष देखने का सुअवसर हमे मिलने जा रहा है।

कहाकि वार्षिक उत्सव के माध्यम से हमे समाज मे शाखा के द्वारा कितना बदलाव हुआ और कार्यकर्ताओ के व्यक्तित्व मे कितना गुणात्मक विकास हुआ, यह प्रदर्शित करने का अवसर मिलता है। सौवे वर्ष मे प्रवेश के पूर्व पंच संकल्पो कार्य विस्तार, गुणात्मक परिवर्तन, नागरिक कर्तव्य, स्वदेशी आदि पर विशेष बल है।

इस अवसर पर वरिष्ठ कार्यकर्ताओ सम्मान का सम्मान भी किया गया, जिसमे रामचंद्र का सह नगर संघचालक प्रभु, पूर्व जिला संघचालक प्रकाश चंद्र सर्राफ का रमेश, भरत केसरवानी का शाखा कार्यवाह विमल, लखन केसरवानी का रामजी सह शाखा कार्यवाह, अम्बिका जी साहू के लिए पुत्र धर्म चंद्र साहू का बंशी ने माल्यार्पण कर अंगवस्त्रम ओढ़ाकर और यथार्थ गीता भेटकर सम्मानित किया।

पूर्व शाखा कार्यवाह धवल को स्मृति चिन्ह देकर जिला सोशल मीडिया प्रमुख आनंद ने रविशंकर का विनोद ने और देवेन्द्र का धर्मेंद्र ने स्वागत किया। इस अवसर पर नगर कार्यवाह लखन, नगर प्रचारक राजेन्द्र प्रथम, नगर प्रचार प्रमुख विमलेश, जिला व्यवस्था प्रमुख राजकुमार, नगर धर्म जागरण प्रमुख बालाजी, मुख्य शिक्षक अशोक, सुरेश अग्रहरि, रितेश, जगदीश सहित तमाम स्वयंसेवकगण मौजूद रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!