News

देश में स्वस्थ्य व मजबूत लोकतंत्र के लिये मतदान महत्वपूर्ण और मतदाताओं के लिये मतदान मौलिक अधिकार: जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन

0 मतदान के प्रतिशत को बढ़ाना हम सबकी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी: मुख्य विकास अधिकारी 
0 जनपद में 75 प्रतिशत प्लस मतदान के लक्ष्य को पूर्ण करने के दृष्टिगत मतदाता जागरूकता अभियान के तहत निकाली गयी वृहद नौका रैली
0 जिला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना करते हुये नार घाट से फतहा घाट तक नाव पर सफर कर मताधिकार के प्रयोग के प्रति दिया संदेश
0 सांस्कृतिक कलाकारो के द्वारा भी अपने गीत के माध्यम से मतदान के महत्व के बारे में दी जानकारी
मिर्जापुर। 
जनपद में मतदान का प्रतिशत 75 प्लस के लक्ष्य को पूर्ण करने के दृष्टिगत विभिन्न तरीको से मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिये जागरूक करने हेतु विविध आयोजन जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन के मार्ग निर्देश में आयोजित किये जा रहें हैं। इसी क्रम में आज नगर के प्राचीन नार घाट से वृहद नौका रैली का आयोजन कर नव निर्मित फतहा घाट पर जाकर समापन किया गया। नार घाट पर रैली का शुभारम्भ जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट प्रियंका निरंजन व पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन तथा प्रभारी अधिकारी स्वीप/मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार के द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी, पुलिस अधीक्षक व मुख्य विकास अधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक नितेश सिंह के अलावा सभी अधिकारियों ने नाव पर सवार होकर भी फतहा घाट तक जाकर लोगो को आगामी 01 जून 2024 को मतदान के दिन अपने मताधिकार का प्रयोग करने के प्रति जागरूक किया गया।
 बोट रैली के शुभारम्भ के पूर्व जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जनपद मीरजापुर में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 का चुनाव अन्तिम चरण में एक जून 2024 को होना हैं। उन्होने कहा कि जनपद में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने तथा शत प्रतिशत मतदाताओं को मतदान करने के प्रति ग्रामीण व नगरीय क्षेत्रो में विविध आयोजन जैसे-रंगोली, चित्र कला प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, साइकिल रैली, दिव्यांग ट्राइसाइकिल रैली सहित अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे इसी क्रम में आज नार  घाट से फतहा घाट तक वृहद नाव रैली का आयोजन प्रभारी अधिकारी स्वीप विशाल कुमार के द्वारा आयोजित किया गया। इस नाव रैली में लगभग 100 से अधिक नाव शामिल हैं जिस पर बैनर पोस्टर व गुब्बारों से सजाया गया है। नावो पर अधिकारियों, स्थानीय नागरिको व स्कूली बच्चे सवार होकर स्लोगन व लाउडस्पीकर के द्वारा लोगो के मतदान करने के प्रति संदेश दिया जा रहा हैं।
  उन्होने बताया कि सफाई अभियान के माध्यम से भी मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा हैं इसके अलावा नुक्कड़ नाटक, सांस्कृतिक दलो के माध्यम से विभिन्न आयोजन किया जा रहें हैं। उन्होने कहा कि पूरे जनपद मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के लिये रोस्टर बनाया गया है उसी के क्रम में आज फ्लोट वार वोट के माध्यम से मतदाताओं को अपील की जा रही है कि एक जून को अपने-अपने बूथ पर अवश्य पहंुचे तथा अपने मताधिकार का प्रयोग करें।
  नाव रैली फतहा घाट पर पहुंचने पर भव्य आयोजन किया गया जहां पर समापन करते हुये जिला निर्वाचन अधिकारी ने आयोजक मुख्य विकास अधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट लाल बहाुदर सिंह, उप जिलाधिकारी सदर आसाराम वर्मा, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, जिला पंचायत राज अधिकारी संतोष कुमार श्रीवास्तव, जिला सूचना अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक अमरनाथ सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार वर्मा व स्कूलो के प्रबन्धक व प्राचार्यो के द्वारा नाव रैली का आयोजन किया गया जिसके लिये वे बधाई के पात्र हैं। उन्होने प्रेस प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुये कहा कि मतदान मौलिक अधिकार होने के साथ ही हमारे लोकतंत्र के स्वास्थ्य के लिये भी महत्वपूर्ण हैं, क्योकि यह लोगो के लिये अपनी सरकार में अपनी बात कहने और अपने हितो का प्रतिनिधित्व करने तथा एक अच्छा स्वस्थ्य लोकतंत्र के लिये स्वस्थ्य सरकार चुनने का तरीका हैं।
   मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार ने कहा कि रैली के सफल आयोजन हेतु अधिकारियों कर्मचारियों को बधाई देते हुये कहा कि यह कार्यक्रम लगातार चलता रहेगा। उन्होने कहा कि यहां पर जो लोग उपस्थित है वे स्वंय आगामी एक जून को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करे तथा अपने आस पास जो भी युवा मतदाताओं को मतदान करने हेतु मतदान केन्द्र तक जाकर अपने मताधिकार के प्रति करने प्रेरित करे ताकि कोई भी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने से वंचित न हर जाए। उन्होने कहा कि हम भारतीय को मतदान करने के अधिकार पर गर्व होना चाहिए।
नाव रैली में जहां स्काउट के बच्चों के द्वारा बैण्ड बाजो से मधुर ध्वनि निकालते हुये जिला निर्वाचन अधिकारी व अन्य लोगो का स्वागत अभिनन्दन किया गया तो वहीं जनपद के लोकगायको में जटाशंकर एण्ड पार्टी तथा अमर नाथ शुक्ला की पूरी सांस्कृतिक टीम भी नाव में सवार होकर अपने गीतो के माध्यम से लोगो को वोट डालने के प्रति जागरूक करते हुये संदेश दिया।
   फतहा घाट पर आयोजित कार्यक्रम में अन्र्तराष्ट्रीय लोकगायिका उषा गुप्ता ने ‘‘सखी जनता के आई त्यौहार चला मतदान करी…..’’ व ‘‘आवा चली वोट दे आई पिया सबके समझायी पिया न….’’ सहित अनेक जागरूकता गीत सुनाकर आगामी एक जून को मतदाताओं को अपने बूथ पर सबसे पहले मतदान करने की अपील की। इस अवसर पर जिला क्वार्डिनेटर स्वच्छ भारत मिशन विनोद श्रीवास्तव व संजय श्रीवास्तव के द्वारा कार्यक्रम का सफल संचालन किया गया। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी श्रवण कुमार राय, इंजीनियर जिला पंचायत शोभा राम वर्मा सहित भारी संख्या में गंगा के किनारे वाले मोहल्लो के नागरिक उपस्थित रहें।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!