News

बाबा साहेब कहा करते थे- जो समाज अपना इतिहास नहीं जानता, वह कभी इतिहास नहीं बना सकता: अनुप्रिया पटेल

0 धूमधाम से मनाई गई बाबा साहेब डॉ भीम राव अम्बेडकर जी की जयंती
मिर्जापुर। 

“बाबा साहेब डॉ भीम राव अम्बेडकर हमेशा कहते थे कि शिक्षा वो शेरनी का दूध है जो पियेगा वो दहाड़ेगा। इसलिए आप सभी अपने बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान दीजिये। उनकी शिक्षा से कोई समझौता मत कीजिये।” अपना दल एस की अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने रविवार को नगर के घुरहुपट्टी में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर शोषित सेवा समिति द्वारा आयोजित संविधान निर्माता भारत रत्न बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में यह विचार व्यक्त किया।

 

श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने कहा कि बाबा साहेब सदैव कहा करते थे कि जो समाज अपने इतिहास को नहीं जानता, वह कभी इतिहास नहीं बना सकता। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब का व्यक्तित्व इतना विराट था कि उनके व्यक्तित्व का बखान केवल भारत ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में होती है। श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने कहा कि भारत की आज़ादी एवं संविधान के शिल्पकार के रूप में बाबा साहेब की जो महत्वपूर्ण भूमिका रही, उसी की वजह से आज देश का वंचित समाज प्रगति के पथ पर अग्रसर है।

श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने आह्वान किया कि हम बाबा साहेब के विचारों को आत्मसात करते हुए उन्हें हम अपने जीवन में उतारें, ये जरूरी है और यही बाबा साहेब के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

कार्यक्रम का आयोजन राजेंद्र प्रसाद गौतम व संचालन राजेश गौतम, सतीश गौतम श्रीमती कालेश्वर चंदा, महेंद्र कुमार, कमलेश चंद, मंगल प्रसाद भारतीय, विजय कुमार, भगवान बाबू, लल्लन भगत, बंसीलाल, गुलाबचंद सोनकर, राम लखन, राम सागर सरोज सहित भाजपा व अपना दल एस के तमाम पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहें। उक्त आशय की जानकारी जिला मीडिया प्रभारी शंकर सिंह चौहान ने दी।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!