News

लूट की शत-प्रतिशत धन राशि सहित तीन आरोपी गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल व अवैध तमंचा बरामद

मिर्जापुर।
थाना कोतवाली कटरा पर बीते 25 अप्रैल 2024 को मुन्नी देवी पत्नी सुनेन्द्र कुमार निवासिनी छोटी बसही लोहिया तालाब द्वारा दो अज्ञात मोटर साइकिल सवार अभियुक्तों के विरूद्ध वादिनी का बैग लेकर भाग जाने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई, जिसके आधार पर थाना को0कटरा पर मु0अ0सं0-78/2024 धारा 356 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई।

पुलिस अधीक्षक ‘अभिनन्दन’ द्वारा उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए अभियुक्तों की यथाशीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु थाना प्रभारी कोतवाली कटरा को निर्देश दिए गए। निर्देश के अनुक्रम में थाना कोतवाली कटरा पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग की विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में शनिवार को थाना कोतवाली कटरा पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना कोतवाली कटरा क्षेत्रांतर्गत घटना से सम्बन्धित 3 अभियुक्त शिवम कन्नौजिया पुत्र राजेश कन्नौजिया निवासी लंका पहाड़ी काशी राम आवास थाना कोतवाली देहात, विकास पुत्र घनश्याम निवासी भैसहिया टोला थाना कोतवाली कटरा एवं रोहित कुमार गुप्ता पुत्र गंगा प्रसाद निवासी भैसहिया टोला थाना कोतवाली कटरा को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से लूट का शत-प्रतिशत धन राशि 7000 रूपया, लूट का सामान व घटना में प्रयुक्त 02 अदद मोटर साइकिल व एक अदद देशी तमंचा 12 बोर मय 02 अदद जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध अंतर्गत धारा 392, 34, 120बी, 411 भादवि व 3/25 आयुध एक्ट में नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय/जेल भेजा गया।
अपराधिक इतिहास देखे तो रोहित कुमार गुप्ता के खिलाफ मु0अ0सं0 119/23 धारा 401, 414 भादवि थाना सिवान बिहार मे दर्ज है। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम मे
प्रभारी निरीक्षक थाना को0कटरा अजय कुमार सेठ मय पुलिस टीम शामिल रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!