मिर्जापुर।
अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस के अवसर पर जरूरतमंद बच्चों को नृत्य कौशल में नि:शुल्क प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए रोटरी क्लब मीरजापुर द्वारा टैलेंट हाउस डांस क्रू अकादमी के सहयोग से यू पी 63 मीरजापुर वाइब शीर्षक 5 दिवसीय नि:शुल्क नृत्य कार्यशाला का शुभारंभ लालडिग्गी स्थित रोटरी भवन में किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ रोटरी क्लब मीरजापुर के अध्यक्ष रो0 आयुष कुमार सर्राफ एवं रो0 रतन सिंह ने माँ विंध्यवासिनी के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्रथम पूज्य श्री गणेश जी के वंदना पर आधारित नृत्य प्रस्तुत करते हुए कार्यशाला का आगाज़ हुआ। आयुष कुमार सर्राफ ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि नृत्य एक बेहतरीन कला है जिसे निखारने के लिए उचित प्रशिक्षण आवश्यक है। जरूरतमंद बच्चों तक ये प्रशिक्षण नि:शुल्क पहुंचाने के लिए रोटरी क्लब मीरजापुर द्वारा इस कार्यशाला का आयोजन किया गया है, जिससे उनका नृत्य के तरफ रुझान, उसका महत्व एवं प्रतिस्पर्धा की भावना को विकसित किया जा सके। नृत्य करने के कई फायदे हैं जैसे नृत्य करने से इंसान स्वस्थ एवं तरोताज़ा महसूस करता है। यह एक तरह की थेरेपी है जिससे डिप्रेशन से छुटकारा मिलता है एवं हार्ट फेलियर जैसे खतरनाक बीमारियों से बचा जा सकता है। नृत्य एक बेहतरीन करियर बनाने का विकल्प है जिसे अगर गंभीरता से लिया जाये तो सफलता प्राप्त की जा सकती है।
कार्यक्रम में टैलेंट हाउस डांस क्रू के संस्थापक शिवम गुप्ता, डांसर शिवम, डांसर रोहित, डांसर मोनू, डांसर शिव, डांसर रजत का स्वागत किया गया । कार्यशाला में अभी तक 50 से ज्यादा प्रतिभागियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है जिन्हें अगले 5 दिन तक प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा और 6 मई 2024 को शोकेस इवेंट में सर्टिफ़िकेट प्रदान किया जाएगा। इस इवेंट में सभी प्रतिभागियों द्वारा डांस शो प्रस्तुत किया जाएगा।