News

मण्डल व जनपद में सर्वाधिक गेहूं खरीद करने वाले केन्द्र प्रभारियों को मण्डलायुक्त मुथुकुमार ने किया सम्मानित

मीरजापुर।

मण्डलायुक्त डाॅ0 मुथुकुमार स्वामी बी0 ने आज आयुक्त सभागार कार्यालय में दिनांक 14 अप्रैल से 21 अप्रैल 2024 के तृतीय सप्ताह में सर्वाधिक साप्ताहिक गेहूँ खरीद करने वाले 02 तथा दिनांक 21 अप्रैल तक सर्वाधिक संचयी खरीद करने वाले 01 केन्द्र प्रभारी को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया। मण्डलायुक्त ने रबी विपणन वर्ष 2024-25 के अन्तर्गत गेहूँ खरीद में प्रगति लाने के लिए साप्ताहिक रूप से संभाग में सर्वाधिक खरीद करने वाले केन्द्र प्रभारियों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।

उन्होने दिनांक 21 अप्रैल 2024 तक मण्डल में सर्वाधिक संचयी खरीद के लिए नारायण दूबे, खाद्य विभाग के केन्द्र प्रभारी हलिया प्रथम, जनपद मीरजापुर, दिनांक 14 अप्रैल 2024 से 21 अप्रैल 2024 तक सर्वाधिक साप्ताहिक खरीद करने वाले प्रभारी नारायण दूबे, खाद्य विभाग, केन्द्र प्रभारी हलिया प्रथम, जनपद मीरजापुर, श्री रंजीत कुमार सिंह, पी0सी0एफ0 केन्द्र प्रभारी, साधन सहकारी समिति, लालगंज, जनपद मीरजापुर को सम्मानित किया।

कार्यक्रम में सभी संस्थाओं के मण्डलीय एवं जनपद स्तरीय अधिकारियों, क्षेत्रीय विपणन अधिकारियों तथा जिला खाद्य विपणन अधिकारी मीरजापुर द्वारा प्रतिभाग किया गया तथा अप्रैल के अंतिम सप्ताह का पुरस्कार मई माह के प्रथम सप्ताह में गेहूँ खरीद के आंकड़ों के आधार पर प्रदान किया जायेगा। मण्डलायुक्त ने केन्द्र प्रभारियों को बधाई देते हुये कहा कि सभी केन्द्र प्रभारी अपने दैनिक लक्ष्य की शत प्रतिशत प्राप्ति भी सुनिश्चित करें। इस अवसर पर सम्भागीय खाद्य नियंत्रक विन्ध्याचल संभाग प्रभाकान्त द्विवेदी, जिला खाद्य विपणन अधिकारी धंनजय सिंह सहित क्रय केन्द्रो के केन्द्र प्रभारी उपस्थित रहें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!