आपका समाज

केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने निषाद राज गुह सामुदायिक उत्सव भवन का शिलान्यास किया

0 निषाद समाज के महापुरुषों ने समय-समय पर समाज को जगाने का कार्य किया है: अनुप्रिया पटेल, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री, भारत सरकार

विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, मिर्जापुर।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने रविवार को मिर्जापुर जनपद के विकास खण्ड नरायनपुर के ग्राम गांगपुर में निषाद राज गुह सामुदायिक उत्सव भवन निर्माण का शिलान्यास किया। इस सामुदायिक उत्सव भवन का निर्माण केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल के सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधि योजनांतर्गत किया जा रहा है। निषाद राज गुह सामुदायिक उत्सव भवन का निर्माण लगभग 32.20 लाख रुपए की लागत से किया जा रहा है। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने कहा कि निषाद समाज एक कमेरा समाज है, जो विकास की मुख्यधारा में आने के लिए लगातार संघर्ष कर रहा है। इस समाज को विकास की मुख्य धारा में लाने के लिए सरकार को विशेष ध्यान देने की जरूरत है। केंद्रीय मंत्री श्रीमती पटेल ने कहा कि इस समाज का पौराणिक ग्रंथों में भी महत्वपूर्ण उल्लेख है। इस समाज के महापुरुषों ने समय समय पर समाज को जगाने का कार्य किया है।
इस मौके पर राष्ट्रीय निषाद एकता परिषद के मण्डल अध्यक्ष चौधरी झब्बू लाल निषाद, विधान सभा अध्यक्ष राजकुमार निषाद, जिलाध्यक्ष तुलसीदास बिंद, नन्दू निषाद, महामंत्री अशोक निषाद, ग्राम प्रधान श्रीमती रीता पटेल सहित कई सम्मानित सदस्य उपस्थित थे।
इसके अलावा केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने सीटी ब्लॉक के बदौली गांव में निर्माणाधीन सामुदायिक भवन का निरीक्षण किया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री श्रीमती पटेल ने इस सामुदायिक भवन का नाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय झूरी बिंद के नाम पर रखने की घोषणा की।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!