मीरजापुर।
तहसील सदर के ग्राम देवरी में निर्माणाधीन केन्द्रीय विद्यालय के कार्य प्रगति का जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने मौके पर पहंुचकर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय के कार्य प्रगति की जानकारी व पूर्ण होने की जानकारी प्राप्त करने के साथ ही क्लास रूम, प्रयोगशाला कक्ष, खेल मैदान, शौचालय, किचन आदि का भ्रमण कर निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने सम्बन्धित कार्यदायी संस्था को निर्देशित करते हुये कहा कि कार्य में और तेजी लायी जाए ताकि अगामी सत्र से विद्यालय का संचालन इसी भवन से किया जा सकें। इस अवसर पर प्रधानाचार्य केन्द्रीय विद्यालय के द्वारा कार्य प्रगति व भवन के बारे में विस्तृत जानकारी जिलाधिकारी को दी गयी।
(बने मीरजापुर की शान करे एक जून को मतदान)