मिर्जापुर।
राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा 2023 -24 में उच्च प्राथमिक विद्यालय अमोई, विकास खंड सिटी की सहायक अध्यापिका अर्चना सिंह के विशेष प्रयास से विद्यालय के 13 बच्चों का चयन हुआ है। सोमवार को इस खुशी मे विद्यालय मे सम्मान समारोह का आयोजन कर विद्यालय मे सभी चयनित बच्चो को स्मृति चिन्ह देकर प्रधानाध्यापक अनिल सिंह द्वारा सम्मानित किया गया।
जिन सफल बच्चो को सम्मानित किया गया। उनमे निधि (142), नेहा (119), शुभम कुमार मौर्य (119), सूर्यांश यादव (113), सोनू मौर्या (108), आकांक्षा मौर्या(108), अनितेश(108), प्रतिमा (103), युवराज (102), सुप्रिया मौर्या (99), शिवानी भारती (97), सुधा (87), सुजाता (83) शामिल रहे। इसके साथ ही निधि ने मिर्ज़ापुर जनपद में 5 वा स्थान प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित होने का अवसर प्रदान किया है।
इन बच्चो की तैयारी कराने वाली शिक्षिका अर्चना सिंह ने कहा कि प्रधानाध्यापक की बच्चो के शैक्षणिक गुणवत्ता बनाए रखने का यह प्रतिफल है कि यहा के बच्चे ने न सिर्फ जिले मे पांचवा स्थान प्राप्त किया, बल्कि 13 बच्चे सफल हुए है। इस अवसर पर अनिल कुमार सिंह (प्रधानाध्यापक), अर्चना सिंह, ऋतु गुप्ता, मीरा गौतम, विभा सिंह, अमृता दुबे, नम्रता दुबे, नीलम सिंह, निशा देवी, सुधा सिंह, अरुणिका, रजनी बरनवाल, माधुरी, राजेश कुमार यादव (अनुदेशक) सहित अभिभावक उपस्थित रहे।